
(जाज) अब जपा,जमशेदपुर के नाम से जाना जाएगा… (जपा,JPAA)
Jharkhand Pradesh
Artists Association. …
Jamshedpur (जपा)झारखंड प्रांत आर्टिस्टस एसोसिएशन
जपा,जमशेदपुर की नई टीम का गठन,ओल्ड बारीडीह, दुर्गा पूजा मैदान में की गई, जिसमे फिल्म कलाकार गुरुशरण सिंह को सर्वसम्मति से पांच साल के लिए अध्यक्ष चुना गया, खिरेन्द्र मोहंती, रविशंकर पुष्प, इकबाल सिंह उपाध्यक्ष,लक्ष्मण पारया महासचिव, बलदेव सिंह सहसचिव, सुशांत हाजरा कोषाध्यक्ष, का गठन हुआ… मधुलिका मेहता संरक्षिका, रमेश दास,अरविंद देशबंधु सलाहकार मनोनीत कीए गए जो जपा मे योगदान देंगे…
सक्रिय सदस्य राणा बनर्जी, किशोर, श्याम लाल उपस्थित थे…बैठक मे जपा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कांत ओझा ने कहा कि शीघ्र ही झारखंड के प्रत्येक जिले मे कमिटी बनाई जाएगी…. जपा,(जमशेदपुर)की टीम बहुत अच्छा कार्य कलाकारों के हित मे करेगी…गुरूशरण सिंह के अनुभव का लाभ टीम को मिलेगा… अंत मे धन्यवाद सलाहकार अरविंद देशबंधु ने दिया…।।
जपा,जमशेदपुर के अध्यक्ष बने गुरूशरण सिंह जो एक जनवरी से अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे.. कार्यकाल पांच साल का रहेगा..2027तक।
Report- Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!