
बैसाख सुहावा ताँ लगे जा संत भेटें हर सोई ……
संगत ने सेवा सौंपी, कमिटी ने पूरी शिद्दत से की, आगे भी संगत का फैसला ही होगा सर्वोपरि – निशान सिंह
गुरुग्रंथ साहिब की तुक “बैसाख सुहावा ताँ लगे जा संत भेटें हर सोई.…” के मुखवाक के बाद प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची ने 326वें खालसा पंथ सृजन दिहाड़े के मौके बैसाखी पर ग्रंथीयों भाई अमृतपाल सिंह मन्नन और जरनैल सिंह स्कूटी की सौगात भेंट कर सबको सुखद आश्चर्य में डाल दिया।
रविवार को बैसाखी के मौके पर आयोजित कीर्तन दरबार के उपरांत बड़ी संख्या में संगत की उपस्थिति के बीच ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू और अवतार सिंह फुर्ती ने प्रधान प्रधान निशान सिंह, महामंत्री परमजीत सिंह काले सहित नौजवान सभा के प्रधान रोहितदीप सिंह ने स्कूटी की चाभी ग्रंथीयों को सौंपी। परमजीत सिंह काले ने बताया कि पिछले दिनों गुरु घर के वजीरों ग्रंथीयों को बाबा बुड्ढा जी निवास के रूप में अत्याधुनिक सुविधायों से लैस रिहायश सौंपी थी।
14 अप्रैल से वोटर लिस्ट बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा
इससे पूर्व साकची गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह काले ने कार्यकाल के आय-व्यय का लेखा जोखा संगत के साझा कर, हो रहे विकास कार्य और आगे होने वाले विकास कार्यों को क्रियान्वित करने का संकल्प भी संगत के समक्ष रखा। उपरांत संगत के नाम अपने संबोधन में प्रधान निशान सिंह ने कहा कि उन्हें संगत ने सेवा सौंपी थी और कमिटी ने पूरी शिद्दत से सेवा की, आगे भी संगत का फैसला ही सर्वोपरि होगा। उन्होंने कहा गुरुद्वारा के सेवादारों तथा ग्रंथी और रागी सिंहों के वेतन में भी वृद्धि की गई है। निशान सिंह ने कहा आगामी प्रधान पद के चुनाव के मद्देनजर 14 अप्रैल से वोटर लिस्ट बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इसके बाद कमिटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक संम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अगले रविवार 20 अप्रैल को शाम चार बजे जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) बुलाई जाएगी उसी बैठक में चुनावी संबंधी आगे की कार्यवाई की गतिविधियों का खाका तैयार किया जाएगा। मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत सिंह छीते ने किया।
गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई साहब भाई अमृत पाल सिंह जी खालसा पंथ की स्थापना का इतिहास पर के बारे में अपने विचार संगत के साथ साझा किए। कीर्तन दरबार की समाप्ति के उपरांन्त संगत के बीच में गुरु अटूट लंगर बरताया गया।
खालसा पंथ सृजन पर आयोजित बैसाखी कीर्तन दरबार को सफल बनाने में मुख्य सेवादार सरदार निशान सिंह, महामंत्री परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह सिद्धू, शमशेर सिंह सोनी, जसबीर सिंह गांधी, सतिंदर सिंह रोमी, सतनाम सिंह घुम्मन, सन्नी सिंह बरियार, अमन सिंह, अजायब सिंह बरियार, त्रिलोचन सिंह तोची, जयमल सिंह बरियार, गुरपाल सिंह, हरपाल सिंह, दलजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, रोहितदीप सिंह, मोनी सिंह रंधावा, सतपाल सिंह राजू, बलबीर सिंह, जगमिंदर सिंह काके, जसपाल सिंह, तरसेम सिंह बरियार ने सक्रिय रूप से अपना योगदान दिया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!