
हो समुदाय में प्रचलित पारंपरिक तरीके से शिलापट का शिलान्यास
ग्राम गदड़ा चौक को कोल्हान वीर शहीद पोटो हो के नाम पर नामकरण हातु मुंडा सुकलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में 2 जनवरी को संपन्न किया गया। दिउरी चैतन पूर्ति ने हो समुदाय में प्रचलित पारंपरिक तरीके से ग्राम के देसाउली, नगे एरा एवं बिंदी ऐरा की पूजा-अर्चना (बोंगा ) कर शिलापट का शिलान्यास किया गया।
विदित हो कि पोटो हो या पोटो सरदार एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1837 में हो आदिवासियों के साथ ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध विद्रोह किया था। वे ब्रिटिश शासन के खिलाफ वर्तमान झारखण्ड के सेरेंगसिया घाटी युद्ध के नायक थे। सेरेंगसिया घाटी युद्ध के नायक थे राजाबासा में जन्मे पोटो हो के नेतृत्व में 8 नवंबर,1837 में अंग्रेजी फौज को अपने साथियों के सहयोग से हराया। 8 दिसंबर 1837 को पोटो हो, देवी हो, बोड़ो हो, बुड़ई हो, नारा हो, पंडुवा हो, भुगनी हो समेत अन्य पकड़ लिए गए।
बाद 1जनवरी ,1838 को पोटो हो, बुड़ई हो तथा नारा हो को जगन्नाथपुर में बरगद पेड़ पर फांसी दी गई। जबकि अगले दिन यानी 2 जनवरी, 1838 को बोड़ो हो तथा पंडुवा हो को सेरेंगसिया घाटी में फांसी दी गई। वहीं 79 हो वीर लड़ाकों को विभिन्न आरोपों में जेल भेज दिया गया।
नामकरण कार्यक्रम में वयोवृद्ध झारखण्ड आंदोलनकारी श्री जेना जामुदा , नारान बडंरा,रोइना पुरती,शंकर गागराई,सुबोध बारदा,चैतन पुरती,राघु हेंब्रम,मनोज तापे,सुकरा तापे,मनीष हेंब्रम,गुलशन हेंब्रम,बिरेन गोडसोरा,सागर बोयपाइ,लखिंदर कुंकल, संपूर्ण सवैया,परान बारदा, लक्ष्मी बारदा,सरिता बारदा,मधु कुंकल मोंगली समद,मीरा हेंब्रम,रीना तापे, सावित्री तापे , सुमित्रा तापे,मंजली गोडसोरा और कफी काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!