
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राज्य में सरकार में होने के नाते उनकी आगवानी अवश्य करेगा
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर कमिटी द्वारा सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से 15 नवम्बर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखण्ड दौरे को लेकर बात की गई. पार्टी के नगर अध्यक्ष मोहन कर्मकार ने कहा, कि धरती आबा बिरसा मुंडा की जयन्ती पर उनके पैतृक गांव खूंटी के उलीहातु से प्रधानमंत्री “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत करने वाले हैं. इसमें झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राज्य में सरकार में होने के नाते उनकी आगवानी करेगा.
मोहन कर्मकार ने कहा, कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हमेशा से जनजातीय अधिकारों और विकास के लिए लड़ता रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दौरे में झारखण्ड के जनजातीय समुदायों की समस्याओं को ध्यान में रखना चाहिए और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
झारखण्ड के साथ भेद-भाव न करे केन्द्र
उन्होंने कहा, कि झारखण्ड में बेरोज़गारी, गरीबी और अशिक्षा जैसी समस्याएं प्रमुख हैं. उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री को इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस योजनाएं बनानी चाहिए. श्री कर्मकार ने कहा कि झारखण्ड में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इन संभावनाओं को भुनाने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करें. उन्होंने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा हमेशा से विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है. उन्होंने कहा, कि पार्टी राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करेगी.
इस दौरान मुख्य रूप से मोहन कर्मकार के अलावे शेख़ बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, वीर सिंह सुरीन, श्यामल सरकार, पीके रॉय, प्रीतम हेम्ब्रम, मानसिंह बेसरा, अजय रजक, गुरमीत गिल, जुगल मुखी, समद अंसारी, अब्दुल बारी आदि मौजूद थे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!