नवाचार रिसर्च इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन कौंसिल जमशेदपुर द्वारा नविष्कार 1.0-2023, प्रोवलम आईडेंटीफिकेशन चैलेंज प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकि है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए, पंजिकरण ऑनलाईन माध्यम से दिनांक 20/6/23 से www.theindian Startup.org पर प्रारंभ हो चुकी है।
पंजिकरण की अंतिम तिथि 10/7/23 को समाप्त हो जाएगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से ऊपर स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते है। यह प्रतियोगिता नवाचार रिसर्च ‘क्यूबेशन एंड इनोवेशन एवं देश की सबसे बड़ी् स्टार्ट-अप इंक्यूबेशन सेंटरों में से एक ए.आई. सी.- टी. हब साथ मिलकर आयोजित कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देश के युवाओं को और अशक्त एवं समस्या-समाधान कौशल को विकसित करना है। हम सभी जानते है कि नविनता और रचनात्मकता की संस्कृति का विकास देश को नए कृतिमान स्थापित करवा सकता है।
इस प्रतियोगिता का सेमी फाईनल एवं फाइनल 29 जुलाई 2023 को जमशेदपुर में आयोजित किया जाएगा। फाईनल में जीतने वाले टीम को इनाम भी दिया जाएगा। ईनाम के साथ अगर आईडिया अच्छा होता है तो उसे फंडिंग एवं इंक्यूबेशन सपोर्ट एन. आर. आई. आई.सी एवं ए.आई. सी – टी-हब द्वारा दिया जाएगा। फाइनल कार्यक्रम में हिस्सा लेने देश की कई नाम चिन हस्तियां हिस्सा लेने जमशेदपूर आ रही हैं। कार्यक्रम में नवाचार के साथ ए. आई.सी टी-हब, पेटिम, हेडस्टार्ट, टाई राजस्थान एंजल्स, टाई इंडिया एंजल्स के साथ एम. ओ. यू. भी होने जा रहा है। यह कार्यक्रम जमशेदपुर झारखण्ड में स्टार्टअप क्षेत्र में एक नई संभावनाएं को जन्म देगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!