
महाविद्यालयों में उचित संसाधन पुस्तकालय की घोर कमी -प्रो. पुरुषोत्तम कुमार
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार वाराणसी से झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में व्याप्त शिक्षकों की समस्याओं के समाधान एवं संगठन पुनर्गठन हेतु 21 मई 2023 से आ रहे हैं। वे 26 मई को एलबीएसएम कॉलेज के वर्चुअल सभागार में पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय के शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक में ख़ास तौर पर शिरकत करेंगे । तत्पश्चात महेंद्र कुमार दिल्ली रवाना हो जाएंगे। महाविद्यालय में 7 घंटे अनिवार्य रूप से रहने प्रतिदिन बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने, छुट्टी में कटौती, पीएचडी इंक्रीमेंट, उन्नति में संदेह के निवारण हेतु महाविद्यालय के शिक्षकों ने 19 मई 2023 को काला बिल्ला लगाया।
इस संबंध में महाविद्यालय के सचिव प्रोफ़ेसर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि उचित संसाधन पुस्तकालय की घोर कमी महाविद्यालयों में है। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को परेशानी होती है। जब तक सभी शिक्षक एकजुट नहीं होंगे हम सब की समस्याएं और बढ़ती ही जाएंगी।
7 घंटे अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में रहना न्याय संगत नहीं-डॉ. विजय प्रकाश
सीनेट सदस्य कोल्हान विश्वविद्यालय के डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि 2018 के स्टेच्यू के आधार पर 40 घंटे सप्ताह में शिक्षकों को 6 दिन में समय देना है, जिसमें पठन-पाठन मूल्यांकन सेमिनार शोध आदि सभी कार्य करने हैं. उसमें 15 विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों का संबंध पढ़ाई आदि के लिए भी स्थापित करना है और 5 घंटे ही महाविद्यालय में विद्यार्थियों को पठन-पाठन करवाना है. इस पर 7 घंटे अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में रहना न्याय संगत नहीं है। अन्य विश्वविद्यालय में कहीं 5 घंटे कहीं 6 घंटे ही महाविद्यालय में रहने का नोटिफिकेशन भी हुआ है।
कोल्हान के शिक्षकों के लिए भी विभिन्न उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए आपसी एकता बनानी जरूरी है। काला बिल्ला लगाने वालों में डॉ. अजेय वर्मा, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. संचिता भुई सेन, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अरविंद पंडित प्रो. संतोष राम डॉ. डीके मिश्रा आदि कई शिक्षक शामिल रहे।
जमशेदपुर: एमजीएम और सदर अस्पताल का निरीक्षण करेगी स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!