
शहर की संगत द्वारा काफी सराहना
जमशेदपुर शहर के शहीद बाबा दीप सिंह सीताराम डेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बैसाखी पर्व के मौके पर पंजाब के सभ्यता पर आधारित बैसाखी मेले का आयोजन किया गया, जिसे जमशेदपुर शहर की संगत द्वारा काफी सराहना की गई. इस गुरमत ज्ञान मेले का उद्घाटन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रधान भगवान सिंह ने खुद अरदास करके उपरांत फीता काटकर उद्घाटन किया.
विलक्षण आयोजन को देखकर..
सीताराम डेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से किए गए इस नए और विलक्षण आयोजन को देखकर केंद्रीय कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह एडवाइजरी कमेटी के सरदार सुखविंदर सिंह एवं वहां उपस्थित सभी सी जीपीसी पदाधिकारीयो ने कमेटी द्वारा लगाए गए इस मेले को काफी तारीफ की सीताराम डेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने सीजीपीसी पदाधिकारीयो को लगाए गए गुरमत ज्ञान मेले में लगाए गए.
स्टॉल पर चल रही एक्टिविटी
प्रत्येक स्टॉल पर चल रही एक्टिविटी से अवगत कराया इसके पहले वैशाखी पर्व एवं खालसा साधना दिवस को मानते हुए गुरुद्वारा साहिब में सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत गुरु वाणी कीर्तन गायन किया गया, जिसमें सैकड़ो सिख संगत ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की सफलता में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सुखविंदर सिंह मिट्ठू महासचिव अविनाश सिंह कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह गुरदीप सिंह लड़ी गुरदीप सिंह हरजीत सिंह मोनू अमरजीत सिंह मनमीत सिंह कमलजीत सिंह सीताराम डेरा स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!