
झारखण्ड राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर INTACH, जमशेदपुर चैप्टर एवं कलामंदिर जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम के कांटाशोला पंचायत एवं पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा प्रखंड के बादुरी, करलाजुड़ी तथा खुटपानी प्रखंड के केयाईचलोम एवं बड़ागुगुंटीया पंचायत, कुल 5 पंचायतों के सभी 47 गाँवों में स्कूल छात्रों/ छात्राओं के लिए एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी प्रतिभागिओं को चित्रांकन सामग्री एवं प्रतिभागी प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा एवं विजेताओं को INTACH की तरफ से पुरस्कृत किया जायेगा.
विदित हो कि कलामंदिर संस्था द्वारा डुमरिया प्रखंड के कांटाशोला पंचायत में “मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना तथा चाईबासा सदर एवं खुटपानी प्रखंड अंतर्गत सभी गाँवों में “जीवी दा: हासा” High impact Mega Watershed Project का क्रियान्वयन किया जा रहा है. भारत सरकार एवं झारखण्ड के People’s Plan अभियान के तहत “गाँव सोचेगा – गाँव करेगा – गाँव बढ़ेगा” के नारे के साथ ग्रामीण क्षेत्र की विकासोन्मुखी एवं रोजगारपरक योजनाओं का ग्राम सभा के माध्यम से चयन किया जा रहा है.
यह चित्रांकन प्रतियोगिता लोक कला एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. इसमें प्रत्येक प्रतिभागी अपनी माता के साथ आएंगे. उक्त आशय की जानकारी कलामंदिर के उपाध्यक्ष श्री अमिताव घोष ने दी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!