
75 युवा साथियों समेत कई प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुई
मंडल 3 का वार्षिक वनभोज सह सभा यूनाइटेड क्लब बिष्टुपुर में सम्पन हुई. इसमें मंडल के जमशेदपुर, स्टील सिटी, सुरभि, टाटानगर अचिवेर्स, आकृति व्हील्स कालीमाटी, सरायकेला, चाकुलिया एवं चांडिल शाखा से करीब 75 युवा साथियों समेत कई प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुई.
उक्त जानकारी शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने देते हुए बताया कि एक दिवसीय कार्यकम के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वनभोज, खेल-कूद, गेम्स, हौजी इत्यादि का आयोजन लजीज व्यंजन के साथ हुआ, साथ ही दोपहर 3 बजे से मंडल 3 की मंडलीय सभा उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंम्त्री युवा सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय कोसध्यक्ष युवा सुगम सरायवाला, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष युवा नन्द किशोर अग्रवाल,पूर्वे प्रांतीय महामंत्री युवा विमल रिंगसिया, सहायक मंत्री युवा अंकिता लोधा, प्रांतीय संयोजक युवा मोहित मूनका, युवा विष्णु गोयल, युवा मनीषा संघी एवं मंडल के विभीन शाखाओं के युवा साथियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई.
कार्यकम संयोजिका वर्षा चौधरी एवं पिंकी खेड़िया ने पूरे वनभोज कार्यकम का संचालन एवं सफल आयोजन किया. सभा के उद्घाटन सत्र का संचालन शाखा कोषाध्यक्ष युवा पायल अग्रवाल ने, साथ ही धन्यवाद ज्ञापन सहायक मंत्री युवा अंकिता लोधा ने दिया .
शाखा सचिव युवा पूजा अग्रवाल ने बताया की वनभोज का सभी युवा साथियों में भरपूर आनंद उठाया एवं सभा में सभी युवा सथियों ने खुले मन से अपनी बातो को रखा, सभी शाखाओं ने संक्षिप्त रूप से किये गए कार्यो का विवरण साथ ही आगामी प्रांतीय अधिवेशन में विस्तृत चर्चा सम्पन हुई, जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता एवं उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया ने सभा को संबोधित भी किया, शाखा के तरफ से सभी शाखाओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता ने अध्यक्षीय पिन से सम्मानित किया.
शानदार स्मृतियों के साथ एक दिवसीय कार्यकम सम्पन हुआ इस कार्यकम को सफल बनाने में सुरभि शाखा की सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!