साल 2022 बेहद ही अहम रहने वाला है, जितनी बेसब्री से हम इसका इंतजार कर रहे हैं, उतनी से जल्दबाजी से इस साल में होने वाले ये बदलाव भी आपका इंतजार कर रहे हैं, यानि कि नए साल पर नई उर्जा के साथ अगर आप स्वागत करने के लिए तैयार है, और अगर आप नई साल पर छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए कहीं घुमने का मन बना रहे है, तब तो ये जानकारी आपके लिए ही है।
नए साल महंगाई बढ़ाने वाला है
वहीं दूसरी ओर नया साल जहां, नए जोश, नई उम्मीद और नई किरण के साथ आएगा, वहीं ये साल महंगाई बढ़ाने वाला भी है, क्योंकि इस साल आपकी जिंदगी के जुड़ी कई चीजें ना सिर्फ बदलने वाली है, बल्कि आपकी जेब भी ढ़ीली करने वाली है। तो आप भी देखिए क्या क्या बदलने वाला है 2022 में।
बदल जाएंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नियम
ऑनलाइन मार्केट भले ही तेजी से तरक्की कर रहा है, लेकिन डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का चलन कभी ना बंद होने वाला आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, तो अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये पढ़ लें, दरअसल डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम नए साल से बदलने जा रहा है, मसलन, ग्राहक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से कर सके, इसके लिए आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने 1 जनवरी ने नया नियम लागू कर दिया है। आरबीआई ने फैसला किया है कि जितने भी पेमेंट ऑनलाइन तरीके से की जाती है, उसे सुरक्षित रखने के लिए सभी वेबसाइट और भुगतान गेटवे की तरफ से स्टोर किए गए यूजर्स के डेटा को हटाने और इसके स्थान पर लेनदेन करने के लिए एन्क्रिप्टेड टोकन का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
महंगा हो जाएगा एटीएम से पैसे निकालना
नए साल से एटीएम से पैसे निकालना भी महंगा हो जाएगा, आरबीआई ने एटीएम को लेकर भी नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत ग्राहकों को एक लिमिट के बाद एटीएम से पैसे निकलाने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। मतलब 1 जनवरी से देश के सभी बैंक अपने एटीएम चार्ज को पांच फीसदी तक बढ़ाने जा रहे हैं। यानि कि अगर तय समय से ज्यादा बार आपने एटीएम से ज्यादा पैसे निकाले तो आपको उसके लिए 21 रुपये चार्ज देना होगा, सात ही इसमें जीएसटी भी अलग से देना होगा।
पोस्ट ऑफिस से जुड़ा नियम भी बदल जाएगा
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी अपने नियमों में नए साल पर बदलाव करने जा रहा है, अब 1 जनवरी से अपने खाता धारकों से एक लिमिट खत्म होने के बाद कैश निकलाने या जमा करने पर चार्ज वसूल करेगा। मतलब अब ग्राहकों को 10 हजार रुपये निकालने या जमा करने के लिए चार्ज देना होगा।
बदल जाएंगे गुगल के कई ऐप के नियम
नए साल के साथ गुगल भी अपने कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा। नए नियम गुगल की सभी तरह की सर्विस पर लागू होगा, जिसमें गुगल ऐड, यू-ट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, और सभी तरह के भुगतान सर्विस पर लागू होने वाला है। यानि कि अगर आप अगले महीने से RuPAY, American Express या Diners card का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल की तरफ से आपको की डिटेल को सेव नहीं किया जाएगा। मतलब ये हुआ कि 1 जनवरी 2022 से आपको हर बार पेमेंट करने के लिए मैनुअली कार्ड की जानकारी भरनी होगी।
नए साल पर एलपीजी सिलेंडर की बढ़ेंगी कीमतें
वैसे तो एलपीजी सिलेंडर के दाम में हर महीने बढ़ोतरी होती है, और इस बार भी होगी, इसीलिए नए साल पर भी कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमत तय करेगी, ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे, हालांकि अभी तय नहीं है कि ये दाम बढ़ेंगे ही।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!