सर्राफा बाजारों में आज भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। नाग पंचमी के दिन सोने के भाव जहां गिरे हैं, वहीं चांदी के रेट में मामूली इजाफा हुआ है। अगर आप 18 कैरेट सोना लेने जा रहे हैं तो आज आपको यह बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 43758 रुपये में 10 ग्राम मिलेगा।
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।
आईबीजेए के मुताबिक आज 24 कैरेट सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 126 रुपये सस्ते दाम पर खुला जबकि, चांदी में महज 37 रुपये की बढ़त रही। आज सर्राफा बाजारों गोल्ड 999 का भाव 58345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, एक किलो सिल्वर का भाव 70484 रुपये हो गया है।
अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 3394 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6500 रुपये किलो सस्ती मिल रही है।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 58345 1750.35 60,095.35 66,104.89
Gold 995 (23 कैरेट) 58112 1743.36 59,855.36 65,840.90
Gold 916 (22 कैरेट) 53444 1603.32 55,047.32 60,552.05
Gold 750 (18 कैरेट) 43758 1312.74 45,070.74 49,577.81
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34131 1023.93 35,154.93 38,670.42
Silver 999 70484 रुपये प्रति किलो 2114.52 72,598.52 79,858.37
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!