वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी की बीएचयू में बीते बुधवार की रात आईआईटी सेकेंड ईयर की एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसके कपड़े उतरवाए जाने के बाद छात्रों ने भारी बवाल किया. गुरुवार की सुबह IIT-BHU के छात्र-छात्राओं ने गर्ल स्टूडेंट के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ कैंपस में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया जो करीब 15 घंटे तक चला.
पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर आरोपियों के पकड़े जाने के वादे के बावजूद छात्र मानने को तैयार नहीं थे. अंत में गुरूवार की रात लगभग 11 बजे छात्र, IIT-BHU के डायरेक्टर, पुलिस-प्रशासन की चली लंबी बैठक के बाद दोषियों के जल्द पकड़े जाने के आश्वासन पर उग्र छात्रों ने 15 घंटे बाद धरना समाप्त किया. हालांकि छात्र-छात्राओं ने इसके लिए पुलिस को एक हफ्ते का अल्टीमेटम भी दिया है.
क्या है पूरी घटना
पीड़ित आईआईटी सेकेंड ईयर की छात्रा के मुताबिक वो अपने न्यू गर्ल्स हॉस्टल से 2 नवंबर की रात में लगभग डेढ़ बजे वॉक पर निकली थी. तभी रास्ते में मिले एक साथी के साथ कुछ दूर आगे बढ़ी थी कि 3 की संख्या में बुलेट बाइक सवार अज्ञात युवक कैंपस के अंदर आए और छात्र-छात्रा को जबरदस्ती अलग-अलग कर दिया.
छात्रा के मुताबिक उसे अलग ले जाकर न केवल डराया धमकाया गया, बल्कि उसके कपड़े भी मनचलों ने उतरवा दिए और उसे किस भी किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया और छात्रा का मोबाइल नंबर भी ले लिया.
इस पूरी वारदात के दौरान IIT-BHU की छात्रा लगभग 10-15 मिनट तक मनचलों के बीच फंसी रही. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर लंका थाने में आईपीसी की धारा 354(ख), 506 और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है किन इसके बावजूद भी आंदोलित छात्र-छात्राओं का गुस्सा नहीं थमा.
छात्र-छात्रा लगातार IIT-BHU कैंपस में धरना-प्रर्दशन करते रहे. पूरे दिन चले प्रदर्शन के बाद IIT-BHU डायरेक्टर के दफ्तर में डायरेक्टर, पुलिस अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के बीच घंटों बैठक हुई और इस दौरान देर रात तक छात्र-छात्राएं उनके दफ्तर के बाहर डटे रहीं.
बैठक के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों को यह आश्वासन दिया गया कि BHU और IIT-BHU कैंपस के बीच बाउंड्री बनेगी और उसे सुरक्षित किया जाएगा. इतना ही नहीं दोषियों की जल्द गिरफ्तारी भी होगी और कैंपस में CCTV कैमरों की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी. सुरक्षा के और भी पुख्ता इंतजाम करने का वादा भी किया गया.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम
डायरेक्टर और पुलिस के इस आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने गुरुवार की रात लगभग 11 बजे अपना धरना खत्म कर लिया, लेकिन साथ ही एक हफ्ते का अल्टीमेटम भी दे दिया है. वहीं IIT-BHU के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि BHU और IIT-BHU के बीच बाउंड्री बनाकर अलग करने के विषय में प्रशासन से बात की जा रही है. प्रशासन और सभी संबंधित लोग सहमत होते हैं तो ऐसा जरूर किया जाएगा.
वहीं अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट एस चनप्पा ने बताया कि सभी छात्रों से मिलकर उनकी चिंता को सुनने के बाद सभी टीमें लगातार काम कर रही हैं. घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा अब निरंतर पुलिस टीम, एंटी रोमियो स्क्वॉड और यूनिवर्सिटी में सुरक्षा को लेकर ड्राइव भी चलाएगी. एंटी सोशल एलिमेंट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!