फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर शनिवार सुबह साढ़े चार बजे बस्ती से दिल्ली जाने वाली स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पुलिया पर जा कर लटक गई, जिससे बस में सवार 60 यात्रियों में से 25 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। दो यात्रियों की हालत गंभीर है, जबकि बस चालक की हादसे में मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा। तीन यात्रियों को सैंफई भेजा गया है।
बस्ती से दिल्ली जाने वाली स्लीपर कोच बस शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में 60 यात्री सवार थे। जब बस नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 55 माइल स्टोन के समीप पहुंची, तभी बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पुलिया पर चढ़ गई। गनीमत थी कि बस एक्सप्रेस वे से नीचे नहीं गिरी, अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बस पुलिया पर ही जाकर लटक गई।
सूचना मिलने पर नसीरपुर प्रभारी निरीक्षक गगन गौड फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बस से यात्रियों को सावधानी पूर्वक उतारे, जिसमें 23 यात्रियों को चोटें आई हैं। दो यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें सैंफई अस्पताल भेजा गया है। वहीं थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में बस चालक की मौत हो गई है। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया गया है।
हादसे में हुए घायलों की सूची में,
- सुनील कुमार (19) निवासी घटियारा थाना पांकी झारखंड,
- रूनी (18 ),नूर मोहम्मद(19),शैहबूल (07) शादाब (14), निवासी सोनी विहार दिल्ली,
- सलमान (22), फैमिदा (18),सिराजुल हक (61) निवासी सोनी विहार हैं।
- अरनव (9), सीमा (29) निवासी हटवा बस्ती,
- अनामिका (14) पुत्री मनोज कुमार, खुशी (18) निवासी देवापार थाना नगर बाजार बस्ती,
- रामसहाय (61), महक (6), सुनीता (35), मालती (60) निवासी इटैरी नगर बाजार बस्ती,
- राजमन (20), हिमांशू (25) निवासी देवरा बाजार सिद्धार्थ नगर,
- सावित्री देवी (40), विजय (23) निवासी शादरा दिल्ली,
- रामजीवन (24) निवासी डुमरियागंज इटवा सिद्धार्थ नगर,
- रामादेवी (50) यमुना नगर हरियाणा,
- लक्ष्मी (22) निवासी लक्ष्मनपुर बस्ती,
- भगवती प्रसाद (55) और आरव (7) पुत्र रोहित शामिल हैं।
बस के चालक की मौत हो गई है, लेकिन उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। इनमें से रामादेवी और भगवती प्रसाद की हालत खराब है, जिन्हें सैंफई अस्पताल भेजा गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!