
जिले के सभी शिक्षक एवं पारा शिक्षकों को विभागीय आदेशानुसार आगमन एवं प्रस्थान के समय बायोमेट्रिक विधि के उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है. शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचने के बावजूद टेक्निकल असुविधा के कारण उनकी हाजिरी समय पर नहीं बन पाती है. कभी-कभी तो आधा घंटा से एक घंटा तक का समय लग जाता है और समय पर उपस्थिति बन नहीं पाती है और उसे देर से उपस्थित मानकर तीन लगातार ऐसी उपस्थिति के लिए 1 दिन का आकस्मिक अवकाश या शिक्षक को अनुपस्थित माना जा रहा है, जिससे शिक्षक काफी चिंतित हैं. विशेषकर देहाती क्षेत्र में इंटरनेट की सुविधा नहीं रहने के कारण शिक्षकों को एक घंटा पहले से ही प्रयास करना पड़ता है, तभी शायद उपस्थिति दर्ज हो पाती है. शिक्षकों का कहना है कि सभी विद्यालयों में पहले इंटरनेट की सुविधा सुचारू रूप से होनी चाहिए और तब इस तरह की कार्यवाही करना उचित होगा.
इस प्रकार की कार्रवाई से शिक्षकों में काफी असंतोष फैल रहा है. कुछ पारा शिक्षक बीएलओ का उत्तरदायित्व संभाल रहे हैं, जिन्हें अपने कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहना पड़ता है, परंतु विभाग के इस आदेश से वैसे शिक्षक भी सहमे हुए हैं कि कहीं उन पर भी ऐसी कार्रवाई न हो. ऐसी स्थिति में वे बीएलओ के महत्वपूर्ण कार्य को निश्चिन्त होकर नहीं कर पा रहे हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!