
छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठी मैया का व्रत करने वालों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है. विभाग ने कुर्जी से लेकर पटना सिटी तक 16 प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं मुहैया कराया है. सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि अगर गंगा किनारे किसी प्रकार का हादसा होता है तो एंबुलेंस की सहायता से मरीजों को इन अस्पतालों में ले जायेंगी. सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल को अलर्ट किया गया है क्योंकि इस इलाके में गंगा किनारे बने छठ घाट पर किसी प्रकार का हादसा होने पर घाट के निकट तैनात एंबुलेंस अस्पताल में मरीजों को भर्ती करायेगी.
Also read : दिवाली में बचे हुए पटाखों के कारण 8 वर्षीय बालक झुलस गया
घाट पर 100 डॉक्टरों की भी टीम लगायी गयी है
इसी प्रकार कुर्जी अस्पताल में भी उपचार की पर्याप्त सुविधाएं की गयी हैं. प्राइवेट अस्पतालों को आदेश जारी कर दिया गया है. यहां छठ में आये श्रद्धालुओं का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दानापुर से पटना सिटी तक 38 एंबुलेंस व छह वाटर एंबुलेंस की तैनाती की है. घाट पर एंबुलेंस की तैनाती हो गयी है. इसके अलावा घाट पर 100 डॉक्टरों की भी टीम लगायी गयी है. हर एंबुलेंस में दवा, टेक्नीशियन के अलावा पारा मेडिकल स्टाफ तैनात किये गये हैं. जिला प्रशासन, राज्य स्वास्थ्य समिति और सिविल सर्जन कार्यालय के मेडिकल कंट्रोल रूम में भी होंगे. आइजीआइएमएस में 20 व पीएमसीएच में 25 बेड श्रद्धालुओं के लिए रिजर्व किये गये हैं. पीएमसीएच और एनएमसीएच के अलावा अशोक राजपथ और पटना सिटी के बड़े प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों को अलग से बेड सुरक्षित कर दिया गया है.
Also read : बिहार : कालीबाग ओपी के राजेंद्र नगर वार्ड चार निवासी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!