WhastApp Web पर आपको मिलेगी अब यह सुविधा
WhatsApp केवल अपने स्मार्टफोन ऐप के लिए ही नहीं बल्कि इस बार अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी नये फीचर्स लेकर आया है. इस नये फीचर की मदद से अब आप जब भी प्लैटफॉर्म पर कोई फोटो, वीडियो, Gif या डॉक्यूमेंट शेयर करेंगे तो उसके साथ कैप्शन भी ऐड कर सकेंगे. यह कैप्शंस आपकी मदद करेंगे किसी भी डॉक्यूमेंट को एक्सप्लेन करने में. बता दें फिलहाल यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं कराई गयी है. फिलहाल, इसे कुछ Beta यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है.
WhastApp Desktop यूजर्स को मिलेगी स्क्रीन लॉक करने की सुविधा
कुछ ही साल पहले WhatsApp अपने Android और iOS यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर लेकर आया था. लेकिन, अब कंपनी इस फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी लाने की तैयारी कर रही है. शुरूआती दौर में इस फीचर को केवल Beta यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा लेकिन, बाद में यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंचा दी जाएगी.
WhatsApp Desktop पर इस फीचर को जोड़े जाने के बाद आपको प्लैटफॉर्म पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मिल जाएगी. अब यह फीचर पूरी तरह से किस तरह से काम करेगा इसका पता तो इसके आने के बाद ही चल सकेगा. लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह एक ऑप्शनल फीचर होगा और यूजर अपनी मर्जी के हिसाब से कभी भी इस फीचर से एग्जिट हो सकते हैं.
Report-Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!