जमशेदपुर : बीए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी फेस्ट का आयोजन किया गया. बीए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हर साल इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग एक वार्षिक उत्सव का आयोजन करता है। इस फेस्ट का आगाज़ 18 अक्टूबर और समापन 06 नवम्बर 2022 को हुआI वर्चुअल लैब के बारे में आईआईटी दिल्ली के फील्ड इंजीनियर प्रतीक शर्मा और चन्दन कुमार जी ने बताया कि वेब आधारित इस पहल के जरिये छात्र सुदूर क्षेत्रों में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘स्वयं प्लेटफार्म भी तैयार किया है जहां 9वीं से 12वीं कक्षा के साथ-साथ स्नातक, स्नातकोत्तर और इंजीनियरिंग संकाय के छात्र ऑनलाइन पठन-पाठन कर सकते हैं। इस पर ई सामग्री उपलब्ध होगी और वीडियो सामग्री डाउनलोड करने की सुविधा है। वर्चुअल लैब एक अनोखी पहल है जिसे कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से अमल में लाया गया है।
Also read : मुख्यमंत्री को बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने समस्याओं का समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया
छात्रों को भौतिक प्रयोगशाला में जाने की जरूरत होगी
इससे समय और खर्च बचाया जा सकेगा। केवल उपकरणों आदि के स्पर्श का अनुभव लेने के लिए छात्रों को भौतिक प्रयोगशाला में जाने की जरूरत होगी। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ हॉनर कॉलेज के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह, मुख्य अतिथि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( पावरग्रिड) जमशेदपुर के मुख्य प्रबंधक कुमार आदर्श और प्रबंधक वी.पी सिन्हा सम्मलित हुए। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी।
Also read : साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने इवेंट्स में सम्मिलित सभी छात्रों का पुरस्कार वितरित कियाI कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. कौशिक कुमार पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो.स्मृतिमयी नंदा ने किया। इस फेस्ट में कॉलेज के सभी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिए। इवेंट की शुरुआत 18 नवंबर को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल विजिट के रूप में हुई। वर्चुअल लैब एक अनोखी पहल है, जिसे कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से लागु किया जा रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!