
जमशेदपुर से विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए प्रतियोगिता की बात सामने आ रही है. एसबीएम स्कूल मानगो में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर विद्यार्थियों के अभिवावकों के लिए थाली सजाओ प्रतिय़ोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों के अभिवावकों के लिए थाली सजा प्रतियोगिता यह बहुत अच्छा गेम होगा. स्कूल में विद्यार्थियों के लिए तो कई गेम आयोजित किए जाते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक शिवम शर्मा, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप प्राचार्य किरण चौली और अभिभावकों ने संयुक्त रुप से किया। हम हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाते हैं। इस दिन अपने-अपने घर में गणेशजी की स्थापना करते हैं और फिर अनंत चतुर्दशी के दिन उनको विदा कर देते हैं। गणेश चतुर्थी को गणेशजी के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है और इस बारे में कुछ अन्य पौराणिक मान्यताएं भी प्रचलित हैं।
प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
विजयी प्रतिभागियों को स्कूल के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सपल बनाने में स्कूल की डिंपल कौर, सुपर्णा, दिशा घोष, जयश्री पात्रा, सिमरन कौर, कुमुद शर्मा एवं अन्य शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. प्रतियोगिता में कक्षा-1 के छात्र एवंतीक की माता लिपिका प्रधान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि एलकेजी कक्षा के रुद्र कुमार सिंह की माता सुधा सिंह को द्वितीय और कक्षा-1 के छात्र ऋषभ मंडल की माता रितु मंडल को तृतीय स्तान प्राप्त हुआ।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!