
बिहार से आए दिन चोरी, हत्या, लूटपाट और आत्महत्या जैसे कई क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे है. यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। कर्पूरीग्राम स्थित भारीतीय स्टेट बैंक की शाखा में आधा दर्जन बदमाशों ने तीन लाख रुपये (बैंक के ढाई लाख व ग्राहकों के 50 हजार रुपये) लूट लिया। इसके साथ ही बैंक आ रही एक महिला ग्राहक के गले से सोने का चेन छीन लिया। भागने के क्रम में ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे बाइक सवार आधा दर्जन बदमाश बैंक पहुंचे। इस दौरान किसी ने हेलमेट पहन रखा था तो किसी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। बैंक में घुसने के बाद बदमाशों ने होमगार्ड जवान नंदलाल राय को अपने कब्जे में लेकर पिटाई कर दी। पिस्टल के बट से उसके सिर पर मारा जिससे वह लहुलुहान हो गया। उसके बाद सभी बदमाश कैश काउंटर पर पहुंचे और कैशियर कृपाशंकर भारती को पिस्तौल का भय दिखाकर करीब ढाई लाख रुपये लेकर बैग में रख लिया।
सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है
डैकेतों ने बैंक में उपस्थित लोगों और बैंक कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। एसपी ने बताया कि दो लाख रुपये की लूट हुई है। वैसे कैश मिलान के बाद लूटे गये रकम के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि बैंक के काउंटर से दो से ढाई लाख रुपये बदमाशों ने लूटे हैं।
बैंक में लूट की सूचना मिलने के बाद रामनाथ ठाकुर वहां पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली
लूट के दौरान बैंक की सुरक्षा में जुटे होमगार्ड के जवान को पिस्टल के बट से मार कर लहुलुहान कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक की जिस शाखा में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, उसी के बगल में ही जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर का घर है। बैंक में लूट की सूचना मिलने के बाद रामनाथ ठाकुर वहां पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। बैंक में डकैती की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। बिहार के अपराधी खुले आम वारदातों को अंजाम दे रहे है, उन्हें पुलिस का भय भी नहीं है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!