धनबाद : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में यात्रियों का कोरोना जांच युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाए। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक दिन की भांति यात्रियों का कोरोना जांच किया गया।
मौके पर मौजूद सुपरवाइजर ने बताया कि एक साथ एक से अधिक ट्रेन के आने से उन्हें अच्छी-खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन लोगों के पास कर्मियों की कमी है। जितने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति स्टेशन पर की गई है, वह इतने अधिक यात्रियों के जांच में पूरे नहीं पड़ते हैं।
वही जांच में जुटे कर्मियों का कहना है कि उनके सहयोग के लिए आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस जवान की संख्या भी काफी कम है। परिणाम स्वरूप कई बार यात्रियों के साथ तीखी नोकझोंक की घटना घट जाती है। क्योंकि यात्रियों को विश्वास है कि उन्होंने वैक्सीनेशन का पूरा डोज लिया हुआ था, जिसके वजह से कोरोना के संक्रमण का खतरा टल गया है।
लेकिन वास्तविक इससे अलग है, वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि जो लोग वैक्सीन का डबल डोज ले चुके हैं, उन्हें भी संक्रमण अपनी चपेट मेले रहा है। इसलिए वर्तमान में कोविड-19 की जांच सभी के लिए आवश्यक है ।
Also Read: अलसुबह प्रेमीका से मिलने दिल्ली से जयपुर आया प्रेमी, पति ने बस स्टैंड में ही उतारा उसे मौत के घाट
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!