कोरोना : पूरे देश में कोरोना के मामले ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने चुनौती को बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में मुंबई में दोबारा से कोरोना विस्फोट हो गया है। एक दिन में 2510 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। धारावी में भी 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
Also read : झारखंड : कोविड-19 टीकाकरण के लिए “हर घर दस्तक अभियान”
राजधानी दिल्ली की स्थिति हुई बेकाबू
एक दिन में 923 मामले आने के कारण स्थिति चिंताजनक है। राजस्थान में भी 217 दिनों के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 131 दर्ज किया गया है।
कोरोना के आंकड़े में 86 फीसदी तक पहुंचे. दिल्ली में 1000 के करीब कोरोना के नए मामले पहुंच चुके हैं। यहां पर संक्रमण दर 1 फीसदी से अधिक है। यहां 1.29 फीसदी कोरोना संक्रमण दर हुई।
करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा ये 2191 तक पहुंच चुकी है. हालांकि यहां पर 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. यहां पर कोरोना से मौत के कुल आंकड़े 25,107 तक पहुंच चुका है।
मुंबई में कोरोना की खतरनाक रफ्तार
मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. मायानगरी मुंबई में कोरोना के मामले दोगुने हो चुके हैं. यहां पर कोरोना के 2510 मामले सामने आए, वहीं इससे एक दिन पहले 1377 केस सामने आए थे.
ऐसे में प्रशासन के सामने ये बड़ी चुनौती हो गई है. धारावी में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज हुए हैं. ऐसे में वहां पर कोरोना रफ्तार को रोकना प्रशासन के लिए खासा मुश्किल हो सकता है.
उन्होंने कहा है कि अगर मामले यूं ही बढ़ते रहे तो संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा जा सकती है. यहां पर भी दिल्ली की तरह कुछ पाबंदियां लगानी पड़ सकती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!