
जमशेदपुर से दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल जीतने का है. एनआईटी जमशेदपुर में शनिवार को 12 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसबी ग्रुप के चेयरमैन आर के बेहरा भी मौजूद रहे। इसमें कुल 1037 छात्रों के बीच डिग्रियां बांटी गई। जिनमें अंडर ग्रेजुएट के 643, पोस्ट ग्रेजुएट के 366 और पीएचडी के कुल 28 छात्र शामिल रहे. दीक्षांत समारोह में कुल 671 छात्रों के शामिल हुए। समारोह में अंडर ग्रेजुएट कोटि से सिविल ब्रांच की टॉपर छात्रा हंसा कुमारी और एमसीए की छात्रा दिव्यांशी अग्रवाल को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।
Also read : सरायकेला-खरसावां: सुनीता महतो, झुनूपुकी और ललिता को फूलो-झानो आर्शिवाद योजना से मिली नयी पहचान
कुल 1037 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री और उपाधि बांटे गए
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन शामिल हुए। समारोह में संस्थान के निदेशक प्रो केके शुक्ला ने कहा कि छात्रों का असली सफर अब शुरू होगा। इसमें कुल 1037 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री और उपाधि बांटे गए। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट उत्साहजनक है। नए सत्र में नई शिक्षा नीति को लागू किया का रहा है। मंच पर उपस्थित नरेंद्रन ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिए। ग्रेजुएट कोटि से सिविल ब्रांच की टॉपर को डिग्री और मेडल देकर सम्मान किया गया.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!