झारखण्ड में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने सोमवार को धरना दिया l पार्टी ने राहुल गाँधी को पुराने मामले में ईडी द्वारा तलब किए जाने को लेकर यह धरना दिया है l प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गाँधी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैl
पहले ही क्लोज किए जा चुके मामले में राहुल गाँधी को ईडी द्वारा बुलाया जाना साफ़ स्पष्ट करता है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक एजेंडे के तहत की जा रही हैl
नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए राहुल गांधी को आज नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय बुलाये जाने के खिलाफ देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में आज झारखंड के रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ विरोध किया। कांग्रेस का कहना है कि धन शोधन मामले में राहुल गांधी को भेजा गया ईडी का सम्मन निराधार है ।
ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता या पार्टी द्वारा शासित राज्य इस जांच एजेंसी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जितने वक्त तक ईडी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए कार्यालय में रोकेगी, कांग्रेस का धरना उतने वक्त तक जारी रहेगा।
पार्टी मुख्यालय में हो रहे इस धरना-प्रदर्शन में प्रदेश के कई नेता, महिला विंग, सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। ठाकुर ने कहा है कि ईडी जिस तरह से काम कर रही है, वह ठीक नहीं है।
प्रवर्तन निदेशालय एक स्वतंत्र एंजेसी है ।
स्वतंत्र एजेंसी को बिना किसी दबाव के कोई काम करना चाहिए। उसे गुलाम की तरह नहीं बल्कि न्यायसंगत तरीके से काम करना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश हमेशा संवैधानिक मूल्यों के दायरे में रहकर जबाव देने में विश्वास करती है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के सभी जिलों मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!