पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम प्रबंधन द्वारा बाजार क्षेत्र के लापरवाह कारोबारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। कचरा फेंकने वालों की अब खैर नहीं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन करने पर मेदिनीनगर नगर निगम नए साल पर जुर्माना लगाएगा। नगर आयुक्त समीरा ने कहा कि रात में नगर निगम के कर्मचारी सफाई करने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन दूसरे ही दिन लोग बेतरतीब ढंग से इधर-उधर कूड़ा फेंककर बाजार को गंदा कर देते हैं। उन्होंने कुछ दुकानदारों का जिक्र करते हुए कहा कि वे जानबूझकर बीच सड़क पर कूड़ा फैलाते हैं। ऐसे में सफाई कर्मियों को भी परेशानी होती है। अब नगर निगम शहर के बाजार क्षेत्र में यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगा।
इस संबंध में नगर निगम बाजार क्षेत्र के लापरवाह दुकानदारों की सूची तैयार कर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दिसंबर माह से नगर निगम प्रशासन नई पहल करने जा रहा है। अब दुकानदारों को दुकान का कचरा अलग से बोरे में रखना होगा। उस रास्ते पर पहुंचकर उसे कूड़ेदान में डालना होगा। उसके बाद इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों को चिन्हित कर मौके पर ही आर्थिक दंड लगाया जाएगा। यह कदम शहर को स्वच्छ रखने में मददगार साबित होगा। खासकर बाजार क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए आम लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लोगों नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही कूड़ा डालने की अपील की है।
जिस तरह पलामू जिले में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, उसी की तर्ज़ पर इस मॉडल को झारखण्ड के अन्य जिलों में भी लागू करने की जरुरत है । हम जमशेदपुर शहर की बात करें, तो यहां भी स्लम बस्तियों में सफाई नहीं की जाती। ऐसे में क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी की बात खोखली साबित होती है । सरकार के साथ-साथ तमाम ऐसी गैर सरकारी संस्थाओं को भी चाहिए, कि इस दिशा में पहल करे और आम नागरिक का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए । इसे एक अभियान की शक्ल दी जाय, ताकि लोगों में जागरूकता फ़ैल सके ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!