बिहार के मधेपुरा में महिला को बेरहमी से पीटने का मामला.
घटना 19 और 20 मार्च की है. मधेपुरा शहर से महज कुछ किलोमीटर दूर तुलसीबाड़ी गांव में ये घटना घटी. इस गांव में तांती समुदाय के 15 से 20 घर के टोले (कुछ घरों की एक छोटी सी रिहाइश) में ये घटना घटी.
वीडियो में दिख रही पीड़ित महिला अल्पना कुमारी (बदला हुआ नाम) को 19 तारीख की रात को पेट में दर्द उठा तो वह शौच के लिए मकई के खेत की तरफ़ गई. वहां शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास और अभय दास ने मिलकर उसे पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश की. जब वो चिल्लाने लगी तो उसके ससुर आ गए जिसके बाद इन लोगों ने किसी को नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ दिया.
इन लोगों ने इसके बाद गर्म बांस की लकड़ी से बेरहमी से मार पीटा, साड़ी खींच ली.
वो आगे बताती हैं, “सुबह आठ से नौ के बीच ये चारों लोग मुझे फिर खींच लाए और मेरे ससुर को बांध दिया. इन लोगों ने इसके बाद गर्म बांस की लकड़ी से मुझे बेरहमी से मार पीटा, साड़ी खींच ली और लगभग दस हजार के जेवर छीन लिए. बाद में बुचाय दास के घर के सामने मेरे साथ रवेन्द्र तांती, मनोज दास और चंदन दास ने मेरे साथ गंदी हरकतें की.”
चार लड़की और एक लड़के की मां अल्पना कुमारी के पति अविनाश कुमार (बदला हुआ नाम) पंजाब की गोविन्दगढ़ मंडी में मजदूरी करते है. अल्पना गांव में अपने सास ससुर के साथ रहती है. अविनाश पंजाब में रोजाना महज 300 रुपये कमाते हैं.
जिन लोगों ने इसके साथ गलत हरकत की वो इसे अस्पताल ले कर इलाज कराने ले गए और घर वापस ले आए.
उन्होंने बताया, की मेरी 14 साल की बेटी का फोन आया कि पापा-मम्मी को बहुत मारा है और दादा-दादी के साथ भी मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद मैंने गाड़ी पकड़ी और 22 मार्च की रात को 11 बजे सहरसा पहुंचा फिर मधेपुरा आया. जिन लोगों ने इसके साथ गलत हरकत की वो इसे अस्पताल ले कर इलाज कराने ले गए और घर वापस ले आए. लेकिन ये ठीक नहीं हुई. घर पहुंचने के बाद 23 मार्च को प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गया जिसके बाद उसी दिन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसी दिन थाने में शिकायत भी की.
अल्पना का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. पति अविनाश बताते हैं कि उनके सिर में दर्द रहता है और पूरे शरीर पर पिटाई के जख्म साफ देखे जा सकते हैं. मधेपुरा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया, महिला की हालत अभी स्थिर है. उनका सिटी स्कैन मेडिकल कॉलेज में कराया गया है.
इस पूरी घटना को लेकिन ज़मीनी स्तर पर अलग-अलग बातें की जा रही हैं.
गांव के ही 22 साल के ग्रामीण चिकित्सक निकेश कुमार ने बीबीसी से कहा, “महिला के ससुर ने ही पंचायत में कहा था कि उसके साथ जो चाहे वो सुलूक करें. बाकी जो कुछ हुआ, सही तो नहीं हुआ. महिला का साड़ी खोल दी, सारी इज़्ज़त खत्म हो गईं.”
पीड़िता के ससुर ने इस बात पर सहमति दे दी कि उनकी बहू यानी पीड़िता के ख़िलाफ़ पंचायत कोई भी कदम उठा सकता है.
इस घटना को कवर करने गए स्थानीय पत्रकार तुरबसु बताते है, “19 तारीख को मकई के खेत में घटी घटना के बाद रात में एक बार तांती जाति की पंचायत एक बार फिर बैठी. जिसमें पीड़िता के ससुर ने इस बात पर सहमति दे दी कि उनकी बहू यानी पीड़िता के ख़िलाफ़ पंचायत कोई भी कदम उठा सकता है.
सुबह हुई तो इन लोगों ने पीड़िता महिला को बेरहमी से पीटा. लेकिन मामला जब सुर्खियों में आया तो इन लोगों ने नई बात कही कि इलाके में ये महिला चोरी करवा रही थी और मुखबिरी कर रही थी.”वहीं, पीड़िता के पति अविनाश ने बीबीसी को बताया,
हम सब लोग गरीब आदमी है किसी के पास पैसा नहीं है. लेकिन फिर भी ये लोग दबंगई करते है.
“ये लोग पहले भी इसको गलत कहते रहते थे और परिवार को तंग करते रहते थे. मेरे पापा को भी एक बार इन्ही लोगों में से एक शंकर दास ने पहले भी बहुत पीटा था. हम सब लोग गरीब आदमी है किसी के पास पैसा नहीं है. लेकिन फिर भी ये लोग दबंगई करते है. बाकी मुझे ज्यादा मालूम नहीं है क्योंकि मैं जब से आया हूं तब से तो पत्नी के इलाज में भी लगा हूं.”
मामले में फरार सभी अभियुक्तों में से एक शकंर दास की मां और प्रदीप दास की पत्नी इस पूरी घटना को गलत नहीं मानती. वो कहती है, “अगर उस औरत को समझाया नहीं जाता तो हमारे घरों की बहू-बेटियां भी इसी तरह बिगड़ जाती.”
Also Read:दो भारतीय नन, मुसीबतें झेलकर बेघरों की सेवा में जुटीं : बनीं मानवता की मिसाल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!