
छत्तीसगढ़ से एक बहुत बड़े हादसे का मामला सामने आया है. यह हादसा छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का है। केशकाल के पास नेशनल हाइवे 30 पर सिंगनपुर-गुलबा पारा के पास एक बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। तेज रफ्तार से चल रही महेंद्रा ट्रेवल्स की बस ने बाईक सवार को रौंदते हुए बहुत दूर तक घसीटा।
घटनास्थल पर ही हुई मौत
बसों की रफ्तार पर लगाम लगाने का कोई सिस्टम नहीं होने की वजह से नेशनल हाइवे 30 पर हादसे प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हर रोज़ किसी न किसी आने-जाने वाले को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया। केशकाल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव पुलिस को सूचना मिलने पर दुर्घटनाकारी बस क्रमांक CG 19 F 0228 को रोककर थाने में खड़ा करवाया गया है। बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। मृतक तेज राम पुजारी वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर धनोरा में पदस्थ था। राहगीरों को अकारण हो रहे हादसों में अपनी जान गवानी पड़ रही है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!