
Report- Sanu Sarkar
सरायकेला खरसावां जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत पांडरा पंचायत के हेसा गांव में एक खेत से 24 वर्षीय महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया है. मृतिका का शव नग्न अवस्था में पाया गया. घटना मंगलवार देर रात की है. मृतिका की पहचान स्थानीय निवासी संगीता प्रधान के रूप में की गई. संगीता चार माह की गर्भवती भी थी. खेत से शव मिलने की सूचना मृतिका के पति अमीर प्रधान ने मायके पक्ष के लोगों को दी. सूचना पाकर मृतिका के पिता चक्रधरपुर पंसुवा गांव निवासी धरमु प्रधान हेसा गांव पहुंचे.
परिजनों ने सरायकेला थाना में पति आमिर प्रधान और उनकी भाभी पार्वती प्रधान के विरुद्ध बेटी को जलाकर मारने संबंधित लिखित शिकायत की है. मृतका के ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी बीते 29 मार्च को सरायकेला के हेसा गांव निवासी आमिर प्रधान के साथ की गई थी. शादी में नगद 50 हज़ार समेत घरेलू सामान दिए थे. लेकिन इनकी बेटी को मोटरसाइकिल लाने के नाम पर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बीच एक दिन इनकी बेटी ने अपने पति और भाभी को आपत्तिजनक हाल में देख लिया था. जिसके बाद पति और भाभी द्वारा बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी गई थी.
Also Read: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने खुद पर छपे भ्रष्टाचार की शिकायत का खंडन किया
गला दबाकर हत्या की आशंका, पति हिरासत में मृत विवाहिता के पिता द्वारा सरायकेला थाने में लिखित शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि आशंका है कि पहले गला दबाकर हत्या की गई जिसके बाद खेतों में शव को जलाने का प्रयास किया गया है. इधर मामले के बाद पुलिस द्वारा जला हुआ नग्न शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति को भी हिरासत में लिया है, इसके अलावा अन्य परिजनों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया जा रहा है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!