
बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। ट्रांसजेंडर सिपाही रचित राज की आज एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। रचित राज देश के पहले ट्रांसजेंडर सिपाही थे। हादसे में रचित राज के साथ उनकी एक परिजन की भी मौत हो गई।घटना भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर हुई। मामले में बताया जा रहा है कि रचित राज अपने एक परिजन के साथ रेलवे ट्रैक क्रॉस कर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए।
मोहनिया डीएसपी, जीआरपी और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।प्रत्यक्षदर्शियों की बात मानें, तो यह घटना सुबह 9:30 बजे की है। मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया, “दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली। मृतकों में एक रचना कुमारी जो पुलिस की जवान है और दूसरी रूपा कुमारी है। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।”
आपको बता दें कि राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद सितंबर 2021 में ही रचित राज देश के पहले ट्रांसजेंडर सिपाही बने थे। रचना से रचित बने ट्रांसजेंडर सिपाही को कैमूर जिले के एसपी का बॉडीगार्ड बनाया गया था। रचित एसपी की गोपनीय शाखा में पदस्थापित थे। रचित राज की उम्र 23 वर्ष थी और वो 2018 बैच के सिपाही थे। रचित ने इंटर के बाद स्नातक में एडमिशन लिया था। सिपाही के पद पर नियुक्ति के बाद रचित ने बताया था कि 5 वर्ष पहले साल 2016 से उन्हें अहसास होने लगा कि वह लड़कों के जैसा महसूस करते हैं। सजना-संवरना और सूट-सलवार पहनना रचित को पसंद नहीं था। रचित जब धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए, तो वे लड़कों की बजाय लड़कियों के प्रति ज्यादा आकर्षित हुए।
Sapna Chakraborty

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!