बिहार में शराबबंदी कानून के बाद भी शराब की तस्करी चल ही रही है. बिहार में क्राइम के मामले लगातार सामने आते रहते है. बिहार में शराब की आपूर्ति करने पर उन्हें मुंहमांगी कीमत मिल जाती है. कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए ये शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे आजमाते हैं। इस इनपुट की पड़ताल के लिए पुलिस की टीम हरकत में आई और टेंपो की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस टीम को यह टैंपो जनता फ्लैट सेक्टर-25 रोहिणी के पास नजर आया। पुलिस ने टैंपो को रोका। इसमें ड्राइवर के साथ एक अन्य शख्स मौजूद था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर टेंपो की तलाशी लेनी शुरू की।
Also read : टाटानगर रेल एरिया के हजार से ज्यादा क्वार्टर तोड़ने का टेंडर चक्रधरपुर रेल मंडल ने निकाला है
शराब तस्करों की ओर से अपनाई जा रही एक नई तरकीब
पुलिस को टेंपो में दरवाजों की आकार वाले प्लाई के मोटे छह गत्ते बरामद हुए। तस्करों ने पहले पुलिस को धोखा देने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वे टूट गए। आरोपियों ने पुलिस के सामने शराब को छिपाकर ले जाने की जिस तरकीब का खुलासा किया उससे वह हैरान रह गई। शराब तस्करों की ओर से अपनाई जा रही एक तरकीब की पोल उस समय खुल गई जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने दरवाजों की आकार वाले लकड़ी के तख्तों में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद कर ली।
Also read : एमजीएम अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!