बिहार : बिहार में एक बड़ी घटना ने दिल को दहला कर रख दिया है. यह दुर्घटना बिहार के सिवान जिले की है. सीवान में एक निर्माणाधीन मंदिर से आकर तेज रफ्तार गाड़ी टकरा गई। दरौधा थाना क्षेत्र के मदारीचौक गांव के पास हुए इस हादसे के कारण उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमसड़ा गांव निवासी सुभाष महतो के रूप में की गई। दरौंदा पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन में सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस गाड़ी नंबर से मालिक और चालक का पता लगा रही है। गाड़ी ने निर्माणाधीन मंदिर में जबरदस्त टक्कर मार दी।
Also read : TUK Publications और Medalist Publications ने जमशेदपुर में एक कार्यशाला का किया गया आयोजन
एक आदमी गाड़ी की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गया
टक्कर इतनी तेज थी कि मंदिर की दीवार ढह गई और गाड़ी पर बैठे लोग भी बुरी तरह घायल हो गए। मंदिर के पास टहल रहा एक आदमी गाड़ी की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गया। लोग अस्पताल ले जाते, इससे पहले उस आदमी की मौत हो गई। दरौधा थाना क्षेत्र के मदारीचौक गांव के पास हुए इस हादसे के कारण उधर से गुजर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, BR 29H 3312 नंबर की गाड़ी पर सवार लोग मदारी चौक से एक बरात से वापस लौट रहे थे, तभी दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर कॉलेज के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
Also read : बिहार : युवक और युवती की नदी में डूबने के बाद से इलाके में मचा हड़कंप
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!