
चुनावी शोरगुल के बीच उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से बेगूसराय शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही टीम ने फतुहा पुलिस की मदद ली और कार्रवाई करते हुए शराब जब्त किया। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीना, पिलाना, रखना और बेचना अपराध के दायरे में आता है। इसके बावजूद शराब तस्कर अलग-अलग तरकीब निकालकर शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहे है। इधर पुलिस भी उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त की है।
यह मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुपन चक स्थित फोरलेन का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने छापेमारी कर एक ट्रक से 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक और उसके खलासी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ चल रही है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक ट्रक चंडीगढ़ से बेगूसराय के लिए निकली है। ऐसे में सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फतुहा पुलिस के सहयोग से सुपन चक स्थित फोरलेन पर छापेमारी कर शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया। गौरतलब है कि अवैध शराब माफियाओं ने पुलिस जांच से बचने के लिए शराब के इन कार्टून को वाइट सीमेंट के बोरे से छिपा कर ट्रक में रख दिया था। जिससे किसी को शक न हो कि ये सीमेंट की बोरे है या इसके अन्दर शराब है, जिससे वो आसानी से अपना शराब तस्करी का धंधा चलाते रहे।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी की निशानदेही पर अवैध शराब माफियाओं की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है।
Sapna Chakraborty

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!