
Ashneer Grover Troll WhatsApp Pay : भारत पे के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सऐप पे को ट्रोल किया है. अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट कर मेटा के डिजिटल पेमेंट्स प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पे को ‘भारत में एक टेक प्रोडक्ट के रूप में सबसे बड़ी असफलता’ करार दिया. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इसे तो पेटीएम, फोन पे और गूगल पे को पीछे छोड़ देना चाहिए था. अशनीर ग्रोवर ने अपने ट्वीट में पेटीएम का नाम लिया, तो कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट पर रिएक्ट किया.
व्हाट्सऐप से यूपीआई के जरिये पैसा भेजना बहुत आसान है
अशनीर ग्रोवर ने ट्वीट किया कि सबके मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप है. व्हाट्सऐप से यूपीआई के जरिये पैसा भेजना उतना ही आसान है, जितना कोई फोटो भेजना. उसे पेटीएम, फोनपे और गूगलपे को पीछे छोड़ देना चाहिए था. उन्होंने मेटा पर निशाना साधते हुए लिखा कि कंट्री मैनेजर्स आपके लिए बाजार नहीं जीत सकते. उनकी यह टिप्पणी व्हाट्सऐप इंडिया के हेड अभिजीत बोस और पेरेंट कंपनी मेटा इंडिया के डायरेक्टर पब्लिक पॉलिसी राजीव अग्रवाल के इस्तीफे के एक दिन बाद सामने आयी है. लगभग दो सप्ताह पहले मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन भी अलग हो गए थे.
Also read : नथिंग ने कुछ महीने पहले भारत में अपने पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 को लॉन्च किया था
Report Prem Srivastav

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!