
जमशेदपुर: अब अपने मोबाइल फ़ोन को लेकर भी बहुत सावधान होने की जरुरत है. अगर आप अपना फ़ोन पुराना होने पर उसे इधर- उधर फेक देते है या फिर कबाड़ वाले को बेच देते है. तो आपकी ये बहुत बड़ी गलती है. कई बार होता है की फ़ोन ख़राब होने पर उसे घर के बाहर फेक देते है घर के बाहर कई दिनों तक पड़े रहने के बाद घर वाले या हम उसे कबाड़ में, या फिर गली-मुहल्ले में दाल, लहसुन, जीरा और बर्तन बेचने वाले को बेच देते हैं. लेकिन ऐसा करके आप अपने लिए खतरा मोड़ ले रहे है. दरअसल इस तरह फोन आगे मार्केट में जाते हैं और वहां हैकर्स आपके फोन का डेटा निकालकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे कई मामले सामने भी आए हैं.
आखिर क्या-क्या चुराते हैं हैकर्स
ऐसे ठग आपके फ़ोन से फोटो, उसमें मौजूद विडियो, सोशल मिडिया डिटेल्स और इसके अलावा अन्य पर्सनल डेटा भी चुरा लेते है. इसके बाद उसके जरिए वह आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं.
साइबर एक्सपर्ट के अनुसार, फोन खराब होने के बाद भी उसमें मौजूद डेटा उसकी ड्राइव में बिलकुल सही सलामत रहता है. जब वो मोबाइल ठीक करके ऑन होता है तो जब वह मोबाइल ठीक होकर ऑन होता है तो हैकर्स सारा डेटा चुरा लेता है.
अब इन बातों पर ध्यान रखना जरुरी
अगर आपका मोबाइल पुराना हो गया हो और उसकी जगह अगर आपने नया मोबाइल खरीद लिया हो तो पुराना मोबाइल से डेटा जरुर डिलीट कर दे. आपको इसके लिए फैक्ट्री रीसेट का ऑप्शन चुनना चाहिए. इससे फोन में कुछ भी नहीं बचेगा.
अगर फ़ोन ख़राब हो गया है और आप उसका डेटा डिलीट नहीं कर पा रहे है तो उस फ़ोन को न बेचे उसे घर पर ही संभालकर रखे या फिर उस फ़ोन को ठीक कराकर उससे डेटा डिलीट करके फिर बेचे.
कई बार हम बच्चों के हाथों में फ़ोन खेलने के लिए दे देते है और वो खेलते खेलते कहीं गिरा देते है. बाद में ये फोन किसी अनजान शख्स के हाथ में लग सकता है और वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.
आज तो आपके पास दूसरा और बेहतर उपाय भी है. जिससे आप इन ठगों से बच सकते है. आजकल कई ऐसी कंपनियां हैं जो ई-वेस्ट लेती हैं. आप ऐसे फोन को इधर उधर बेचने से अच्छा इन कंपनियों को दे दें. ये कंपनियां ई-वेस्ट को नष्ट करती हैं.
फ़ोन बेचने से पहले जीमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य दुसरे अकाउंट से लॉगआउट जरुर कर दे. सावधान रहिए इस तरह के ठगों से बचिए. हम आपको इसीलिए इस बारे में सूचना दे रहे है ताकि आप इससे बच सके.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!