
टाटा ब्लूस्कोप एम्पलाई यूनियन एवं टाटा ब्लूस्कोप मैनेजमेंट के बीच बोनस को लेकर बहस चल रही है। टाटा ब्लूस्कोप एम्पलाई यूनियन एवं टाटा ब्लूस्कोप मैनेजमेंट के बीच बोनस समझौता सपन्न हो गया । कुल मिलाकर 5454171 रुपए की राशि इस बार यूनियन एम्पलाई को बाटी जाएगी।
न्युनतम बोनस राशि ₹27597 तथा 2500 की अतिरिक्त राशि मिलेगी । कुल मिला कर ₹30097 की राशि एम्पलाई के खाते मे जाएगी । अधिकतम राशि ₹70000 है ,गुडविल अमाउंट ₹915 अतिरिक्त राशि मिलेगी । कुल मिला कर ₹70915 की राशि मिलेगी।समझौते के तहत सभी यूनियन एम्पलाई मे 51,55,866 जो कि फार्मूले के तहत आता है बाटी जाएगी इसके अलावा सभी एम्पलाई को 2500 रुपए की अलग राशि दी जाएगी।
समझौते में यह लोग शामिल थे
समझौते में मैनेजमेंट की तरफ से एम डी अनूप त्रिवेदी,चीफ एचआर नीना बहादुर, बीपी आशीष भादुरी, एच आर ए जी एम राजेश त्रिपाठी ,जीएम इंद्रनील विश्वास ,फाइनेंस हेड पीयूष कुमार जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय खान, जनरल सेक्रेटरी संजय सिंह, जॉइंट जनरल सेक्रेटरी हुसैन कादरी ,वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक श्रीवास्तव शशिकांत वर्मा ,संतोष साहू , प्रवीण राय,निशांत कुमार, रवि उपाध्याय, अनुपम सिंह, अमित कुमार सिंह, आदित्य राज टी के चंद्रदीप संतोष साहू आदि उपस्थित थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!