
बिहार से एक बड़ा मामला सामने आया है. भागलपुर से एक ऐसा मामला सुनने को मिल रहा है, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जायेंगे। दरअसल, एक मासूम प्लेटफॉर्म पर अपनी मां के शरीर से ऐसे लिप्त हुआ था जैसे वो मां की ममता के आंचल तले खेल रहा हो. रविवार की रात एक महिला की मृत्यु हो चुकी थी. लेकिन इस बात से अंजन बच्चा अपनी मां के साथ लिपटकर सोया हुआ था. जब कुछ यात्रियों को इसपर नजर पड़ी तो लोगों ने जीआरपी को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस पहुंची और बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया.
Also read : इन 12 बातों से हर मां और बेटी ख़ुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगी !
बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम चाइल्ड हेल्प डेस्क लेकर आई. बताया जाता है कि बच्चा कुछ बोल नहीं पाता है. इसलिए उसका नाम या बाकी जानकारी भी टीम को नहीं मिल पाई. जीआरपी का कहना है कि पांच साल का बच्चा कुपोषण का भी शिकार है. लेकिन, बच्चे को इसकी समझ नहीं रही होगी कि जिस मां के शरीर से वो लिपटा हुआ है, अब वो इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की है. जिसके बाद बच्चे का कोरोना टेस्ट कराया गया. वहीं, इस मासूम बच्चे की मां के शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!