टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री और बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर सुधा चंद्रन हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बात के लिए गुहार लगाती नजर आईं, कि उन्हें एअरपोर्ट पर असुविधा हुई. वहीं अब इस मामले पर CISF समेत केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुधा चंद्रन से माफी मांगी है।
एक न्यूज एंजेसी के हवाले से सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘सुधा जी, मुझे जानकर दु:ख हो रहा है और मैं इसके लिए आपसे माफी मागता हूं। यह काफी दुखद है। किसी को भी इससे नहीं गुजरना है। मैं पर्सनली इस मुद्दे को देखूंगा और अच्छे के लिए अपनी ओर से इसमें सुधार करने की पूरी कोशिश करूंगा।’ इसके साथ ही CISF को भी अभिनेत्री से माफी मांगते देखा गया।
सीआईएसएफ ने ट्वीट कर लिखा,’सुधा चंद्रन को हमारी वजह से जो असुविधा हुई, उसके लिए हम माफी मांगते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक सिक्योरिटी चेक के दौरान प्रोस्थेटिक्स को निकालना होता है, वह भी केवल विशेष परिस्थितियों में। हर स्थिति में नहीं।’ सीआईएसएफ ने एक और ट्वीट कर लिखा,’हम देखेंगे कि सीआईएसएफ की महिला ने सुधा चंद्रन से प्रोस्थेटिक्स को निकालने के लिए आखिर क्यों कहा? हम सुधा चंद्रन से वादा करते हैं कि महिला को दोबारा भी प्रोटोकॉल्स बताकर सचेत किया जाएगा, जिससे आगे उन्हें ट्रैवल करने में दिक्कत न हो।’
वीडियो में सुधा चंद्रन ने कहा था कि वो जब भी काम के सिलसिले में फ्लाइट से ट्रैवल कर बाहर जाती हैं, तो हर बार उन्हें CISF के लोग रोक लेते हैं। साथ ही उनके आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक कराने के लिए कहते हैं। इसी की शिकायत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,’गुड इवनिंग। मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही पर्सनल नोट है। मैं अपनी यह बात अपने प्रधानमंत्री से कहना चाहती हूं। मेरी यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है। मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं।’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!