छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की राहत भरी खबर आई है. दरअसल खेलो इंडिया स्कीम के तहत सात खेलों इंडिया केंद्रों की स्थापना को मंजूरी मिल गई है. ये साथ केंद्र अलग अलग जिलो में एक एक खेल के लिए खोले जाएंगे.
इसके लिए राज्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने भारतीय खेल प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा था जिसकी मंजूरी मिल गई है.
7 खेलो इंडिया केंद्रों की होगी स्थापना
दरअसल भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आर्चरी और हॉकी के लिए दो-दो केन्द्रों, वॉलीबाल, मलखम्ब और फुटबाल के लिए एक-एक केन्द्र की मंजूरी दी गई है. इन केन्द्रों में संबंधित खेलों के छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का चयन कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इन केन्द्रों की स्थापना के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा.
सीएम भूपेश बघेल ने प्रसन्नता जताई
भारतीय खेल प्राधिकरण की मंजूरी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसन्नता जाहिर की है . सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अच्छा मौका मिलेगा. आने वाले समय में ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह ‘खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार करने में एक और सार्थक कदम सिद्ध हुआ है.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा मानदेय। अब राज्य के सीनियर खिलाड़ियों की सहायता से राज्य के खिलाड़ियों को निखारने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए प्रत्येक खेल के स्थानीय सीनियर खिलाड़ियों को सेंटर से जोड़ा जाएगा, उन्हें प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए मानदेय भी दी जाएगी. सभी खेलो इंडिया सेंटर्स में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का बराबर प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया जाएगा. इन सेंटर्स को भारतीय खेल प्राधिकरण के पोर्टल में पंजीकृत किया जाएगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर खेल संचालनालय ने विभिन्न खेलों की खेलो इंडिया सेंटर प्रारंभ करने का प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण को भेजा था, जिसमें से शिवतराई बिलासपुर में तीरंदाजी सेंटर, बीजापुर में तीरंदाजी सेंटर, राजनांदगांव में हाॅकी सेंटर, जशपुर में हाॅकी सेंटर, गरियाबंद में व्हाॅलीबाॅल सेंटर, नारायणपुर में मलखम्भ सेंटर और सरगुजा में फुटबाॅल खेल की खेलो इंडिया सेंटर प्रारंभ करने की स्वीकृति भारतीय खेल प्राधिकरण से प्राप्त की गई है. ऐसा हो जाने से छत्तीसगढ़ राज्य में खेलों का प्रशिक्षण अब और मजबूत होगा. इन सभी खेलो इंडिया सेंटर्स को प्रारंभ करते हुए खेल संचालनालय द्वारा लगातार इन सेंटर्स की माॅनिटरिंग की जाएगी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!