उत्तरप्रदेश से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जिसे सुनकर आपकी दिल की धड़कने रुक जाएगी. यह घटना उत्तरप्रदेश के बिजनौर और अमरोहा जिले की है. जिसमे अलग-अलग घटनाओं की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. और इन घटनाओं के कारण कई लोग घायल हुए है. घायल लोगों की संख्या लगभग 7 है. इन सभी की मौत बिजली गिरने से हुई है. पहली घटना बिजनौर की है जिसमे बिजली गिरने के कारण एक 27 साल के युवक की मौत हो चुकी है.
7 लोग हुए घायल
ये युवक भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव है. यह घटना शनिवार की है. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल में पहुँच गयी और तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इन दिनों लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम का मिजाज बदलने यानि बारिश होने से गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन इस तरह की घटना सुनकर ये राहत भी अच्छी नहीं लगती. अब दूसरी घटना अमरोहा की है जिसमे शनिवार को एक ट्रैकटर में बिजली गिर गई. बिजली गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गयी जो उस ट्रैकटर में सवार थे. और 7 लोग घायल हो गए. ये लोग पेड़ काटकर लौट रहे थे लेकिन किसे पता था की रास्ते में ये सब कुछ हो जाएगा.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनका इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि इलाज के बाद वो पूरी तरह से ठीक हो जाए. इस तरह की घटनाओं को सुनकर मन विचलित हो जाता है. इन्हें पता भी नहीं होता जब ये घर से बाहर निकल रहे है आज इनका घर में आखरी दिन है. रोजाना हो रहे मेघ गर्जन, तेज बारिश, तीव्र हवा ने बहुत लोगों को बेघर कर दिया. कई जगहों पर पेड़ गिरने से रास्ते जाम हो गए. लेकिन इन सबसे तो इन्सान फिर खड़ा भी हो जाए लेकिन जो इन्सान चला गया वो वापस कैसे आएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!