आज बैंक ऑफ़ बड़ोदा स्टाफ यूनियन (बिहार-झारखंड) का 12 वां द्विवार्षिक सम्मलेन का आयोजन बिष्टुपुर मुख्य मार्ग स्थित का० एन० के० प्रसाद सभागार में संपन्न हुआ. उक्त सभागार में का ० आर.एन. चक्रवती के नाम से मंच समर्पित किया गया। इस पुरे सम्मलेन में बिहार- झारखंड के कोने-कोने से करीब पचास से अधिक लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी दी. स्वागत समिति के अध्यक्ष एल.आई.सी. कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता श्री अरुण पाल ने शुरू में प्रतिनिधि तथा अतिथियों का स्वागत करते हुए जमशेदपुर शहर की खासियत का उल्लेख किया। श्री पाल ने देश की खस्तहाल की चर्चा करते हुए दी बेरोजगारी, लगातार बढ़ रही महंगाई तथा अमीर और गरीबों के बीच की खाई पर प्रकाश डाला और बैंक कर्मचारियों पर निजीकरण के बढ़ रहे खतरे का भी उल्लेख किया.
निजीकरण के विरोध में सभी बैंक कर्मचारियों आवाज उठाने का किया आह्वान
इस सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बेफ झारखंड का महासचिव का ० एम० एल० सिंह ने नरेन्द्र मोदी सरकार के बैंक सहित अन्य सरकारी संस्थानों की निजीकरण की मुहिम की कड़ी आलोचना की. देश की आर्थिक स्थिति की दुर्दशा का हवाला देते हुए बैंक निजीकरण के विरोध में सभी बैंक कर्मचारियों आवाज उठाने का आह्वान किया। उन्होंने मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त व मजदुर विरोधी नीतियों को उजागर किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रबंधन द्वारा कई नियमित कार्यों का आउटसोर्सिंग करने तथा नियुक्ति करने की चर्चा की.
देश भर में हो रहे मजदुर आन्दोलन का जिक्र भी हुआ
उन्होंने बैंक ने युनाईटेड फोरम के तहत चल रहे संयुक्त संघर्ष का उल्लेख करते हुए सभी को कठिन लड़ाई के लिए कहा. विशिष्ट अतिथि सीटू-कोल्हान के सचिव का० विश्वजीत देश में मोदी सरकार के मालिक पक्षीय श्रम कानून पर प्रहार करते हुए उसे वापस लेने की माँग की. उन्होंने देश भर में हो रहे मजदुर आन्दोलन का जिक्र करते हुए उसे वापस लेने की मांग की. सम्मेलन में सरकारी बैंकों के शीकरण आउटसोर्सिंग , नई पेंशन पॉलिसी के खिलाफ तथा बैंकों में पर्याप्त नियुक्ति, केजुअल कर्मचारियों का स्थायीकरण तथा पेंशन अपडेशन की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया. अंत में स्वागत समिति के सचिव श्री जितेन्द्रनाथ गोप ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया. सभा की अध्यक्षता का० के . आर . चौधरी ने किया.
सम्मेलन में शामिल अतिथि
1. राष्ट्रपति – कॉम कनक रंजन चौधरी
2. कार्यकारी अध्यक्ष- कॉम सुजोय रोय
3. उपाध्यक्ष – कॉम मिथीलेश कुमार, कॉम निरेश कुमार, कॉम किशोर भारती
4. महासचिव – कॉम मृत्युंजय पासवान
5. विभाग महासचिव – कॉम मिथीलेश प्रसाद सिंह, कॉम रामसेनेची कुमार, कॉम जितेन्द्र नाथ गोप
6. सहायक महासचिव – कॉम हेमन्त गुप्ता, कॉम कुमार विनय, कॉम मिथीलेश कुमार सिंह, कॉम अमरितेश रनजन, किरन बकस्ला, अशोक कुमार अनल
7. आयोजन सचिव – कॉम रोहित सिंह, कॉम राकेश कुमार, मनोहर सिंह मुंडा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!