100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद NITAG ने कहा है कि यह संतुष्ट करने वाला मौका है.
100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाए जाने के बाद नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के सदस्य डॉ. एन के अरोरा ने कहा कि यह भारत के लिए संतुष्ट करने वाला मौका है. उन्होंने कहा कि जिस वक्त वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी, उसी वक्त सोचा गया था कि जल्द ही हम इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे.
क्या 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगना बड़ी उपलब्धि है भारत के लिए ?
जिस तरीके से पिछले साल वैक्सीन की यात्रा शुरू की गयी थी, मकसद था कि देश के हर कोने में लोगों को टीका पहुंचे, उसकी तरफ एक कदम हमने पूरा किया है. लेकिन इस सब के पीछे जो मूल भावना रही है वह वैक्सीन आत्मनिर्भरता की है. पहले दिन से ही यह सोच थी और यह साफ हो गया था कि यह एक महामारी है. इसमें अगर हम अपनी देखभाल खुद नहीं कर सकते तो कोई हमारी देखभाल नहीं कर पाएगा और हम भी किसी की मदद नहीं कर पाएंगे. इसी मूल भावना के साथ वैक्सीन आत्मनिर्भरता रहनी चाहिए. पूरा का पूरा इकोसिस्टम देश का फिर चाहे वह वैज्ञानिक इकोसिस्टम हो या कार्यक्रम का सिस्टम, सोशल मोबिलाइजेशन, जन-सहयोग बनाने का सिस्टम हो, शीर्ष नेतृत्व का जो एक पीछे से क्लोज मॉनिटरिंग अप्रोच था, उसी का नतीजा है कि जैसे जैसे हमने सोचा था उसी हिसाब से हम कर रहे हैं. हमने सोचा था कि जुलाई के अंत तक 50 करोड़ कगाने हैं तो हमने 7 अगस्त तक वह टास्क पूरा किया. और अक्टूबर में 100 करोड़ डोज देने के लक्ष्य को भी पा लिया. अब लक्ष्य यह होना चाहिए कि देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगे.
बच्चों को वैक्सीन कब दी जाएगी ?
डॉ. अरोरा ने बताया कि बच्चों के लिए भी एक ही तरीके का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. इसी तत्परता से अभियान के रूप में स्वस्थ बच्चों को टीका लगाया जाने की उम्मीद है. अगले साल यानि 2022 की फरवरी या मार्च से इसको शुरू किया जा सकता है, जैसे ही बड़ों को टीका लग जाएगा, लेकिन जिन बच्चे को खास तरह की कोई बीमारी है, उनमें गंभीर बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है उनको बड़ी जल्दी टीका लगवाने का काम शुरू करेंगे इस समय चारबाग सिंह बच्चों में ट्रायल का काम चल रहा है.
18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का 100% टीकाकरण कब तक हो जाएगा?
डॉ. अरोरा ने आगे बताया कि कई राज्यों में 100% टीकाकरण हुआ है, तो हम इसी रफ्तार से चलते रहेंगे. इसको मैथमेटिकल फार्मूला या डेट के हिसाब से न करें और हम पूरी कोशिश करें कि सबको दो टीके लगे, हमें मालूम है कि किस गांव में कितने लोग हैं और किसको वैक्सीन लगी है, किसको नहीं. इस तरह की माइक्रोप्लानिंग की गई है. इस तरीके से हम हर व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश करेंगे लक्ष्य 100% रखा गया है.
RIMPA NAG
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!