
*प्रज्ञा महिला मंडल के बहनों ने मातृ दिवस मनाया*
जमशेदपुर । *गायत्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मंडल* के बहनो ने मातृ दिवस के अवसर पर प्रातः 9 बजे ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा संचालित *आशिर्बाद भवन ओल्ड ऐज होम* बारद्वारी में सबके स्वस्थ शरीर के प्राथना के साथ जलपान कराया । आज महिला मंडल की *बहन जयंती देवी के पति स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण जी* का पुण्य तिथि भी है । दोपहर 11.30 बजे मिशनरी ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित *निर्मल हृदय ओल्ड एज होम* के गुजुर्ब माताओ को दोपहर का भोजन कराया गया, साथ ही कुछ पल बहनो ने उन बुजुर्गों के संग बिताया । इस आयोजन को सफल बनाने मे *शशि प्रभा वर्मा, मीना देवी,गीता देवी,रंजीत राय, उषा मोदी* के साथ *नवयुगदल के युवा भाई मनोज कुमार, शंकर यादव,कुंवर प्रसाद मालाकर और शंकर कुमार* का सराहनीय योहदान रहा । आज के इस पावन दिवस पर *प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड़ के संयोजक श्री संतोष कुमार राय* ने सभी माताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दिए ।🙏🏻🙏🏻

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!