शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि, “सभी के दिमाग में एक ही प्रश्न हैं, ये छापे केवल पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र तक ही क्यों सीमित हैं? क्यों केवल टीएमसी और शिवसेना? यह एमवीए सरकार को अस्थिर करने का प्रयास है. क्या इस देश के अन्य राज्यों में कोई नहीं मिलता जहां केंद्रीय एजेंसी जांच करे. ये तो सबको मालूम है कि ये महाराष्ट्र में जो सरकार है उसे दबाव में लाकर गिराने की साजिश है. हमने अब तक 50 नाम भेजे हैं और मैंने बार-बार अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़िक्र भी किया है, लेकिन उनको क्यों नहीं ये लगता है कि एक सांसद, एक ज़िम्मेदार नेता कुछ बोल रहा है तो उस पर जांच होनी चाहिए?”
ईडी के एजेंट्स का एक नेटवर्क ज़बरदस्ती वसूली में लगा है और करोड़ों वसूल रहा है.
इसके बाद संजय राउत ने कहा कि “अब हमने हमारी एजेंसी के पास मामला दर्ज किया है. हमने आधिकारिक शिकायत दर्ज की है. हमने हज़ारों पन्ने की शिकायत केंद्रीय एजेंसियों को दी थी लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसमें मैंने उन्हें बताया है कि बीते कुछ वर्षों से ईडी के कुछ अधिकारी और एजेंट्स उनका एक नेटवर्क बिल्डर्स, डेवलपर्स और कॉरपोरेट्स को डराने का काम वो कर रहे हैं.
ईडी को बीजेपी का एटीएम मशीन बताने पर राउत ने कहा कि उन्होंने इसके डिटेल्स प्रधानमंत्री को भेजे हैं.
ईडी के एजेंट्स का एक नेटवर्क ज़बरदस्ती वसूली में लगा है और करोड़ों वसूल रहा है.” उसकी विस्तृत जानकारी मैंने प्रधानमंत्री को दी है. मैं डॉक्यूमेंट के साथ ये बोल रहा हूं.”राउत ने आरोप लगाया कि, “100 से ज़्यादा बिल्डरों से वसूली की गई है. कैश भी है डिजिटल ट्रांसफर भी है.””हमने मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पास जबरन वसूली के मामले में चार ईडी अफसर के ख़िलाफ़ शिकायत दी है. जिसकी जांच मुंबई पुलिस आज से शुरू कर रही है. ईडी
इस दौरान राउत ने कहा कि “ईडी और उसके कुछ अधिकारी बीजेपी की एटीएम मशीन बन गए हैं.”संजय राउत ने कहा, “मुंबई में बहुत हलचल है. छापे के ऊपर छापे. आज मैं देख रहा था सुबह से हमारे कुछ कार्यकर्ता हमारे कुछ लोगों पर ईडी के बाद अब आईटी की रेड चल रही है.”साथ ही उन्होंने दावा किया कि जब तक मुंबई में बीएमसी चुनाव ख़त्म नहीं हो जाते, तब तक हर वार्ड में ये आईटी छापे जारी रहेंगे.ईडी को बीजेपी का एटीएम मशीन बताने पर राउत ने कहा कि उन्होंने इसके डिटेल्स प्रधानमंत्री को भेजे हैं.
Also Read: यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच 11 साल के एक मासूम की कहानी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!