
लेकिन, दूसरी तरफ पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने देश में सबसे बड़ा झंडा लगाने की घोषणा की है और इसके लिए उसने 40 करोड़ रुपया खर्च करने का फैसला किया है। जिसके बाद पाकिस्तान के अंदर सवाल पूछे जा रहे हैं, कि एक तरफ भारत चांद पर कदम रखने के लिए मिशन तैयार कर रहा है, जबकि पाकिस्तान अभी तक झंडे पर चांद उतारने से आगे नहीं बढ़ पाया है। भारत ने गुरुवार को कामयाबी के साथ चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण कर दिया है और अगले महीने भारत का चंद्रयान-3, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंड करेगा। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो की इस शानदान मिशन की पूरी दुनिया में तारीफ की जा रही है, क्योंकि अमेरिका, चीन और सोवियत संघ के बाद भारत चौथा देश होगा, जो ये इतिहास रचेगा।
आपको बता दें, कि पाकिस्तान में एक तरफ भूखमरी है, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान झंडा लहराने में करोड़ों रुपये बर्बाद कर रहा है। पाकिस्तान को इसी महीने आईएमएफ से 3 अरब डॉलर का लोन मिला है, जिसके बाद पाकिस्तान डिफॉल्ट होने से बचा है। वहीं, अगर स्पेस प्रोग्राम की बात करें, तो पाकिस्तान की स्पेस टेक्नोलॉजी शून्य पर है। हालाकि, पाकिस्तान के पास अपना अंतरिक्ष एजेंसी है, लेकिन ना तो उसके पास बजट होता है और ना ही पाकिस्तान के पास ऐसे वैज्ञानिक हैं, जो इस दिशा में कोई काम कर सके। पाकिस्तान आज तक अपना एक भी सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च नहीं कर पाया है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!