प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को सोमवार यानी 30 मई को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत बड़ी सौगात देंगे. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक, प्रधानमंत्री स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित प्रोग्राम के दौरान बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के पासबुक के साथ आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम के तहत वर्चुअल रूप से हेल्थ कार्ड भी सौंपेंगे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावक को गंवा चुके बच्चों की सहायता के लिए 29 मई 2021 को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम लॉन्च की थी. पहले इस स्कीम के तहत लाभ लेने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2021 थी. हालांकि, बाद में इस डेडलाइन को 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ाया गया था.
देखभाल और सुरक्षा मकसद
इस स्कीम का मकसद बच्चों को भोजन और आवास उपलब्ध कराकर उनकी व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है. ऐसे बच्चों को शिक्षा और स्कॉलरशिप के जरिये सशक्त बनाने के साथ 23 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. यह स्कीम हेल्थ इंश्योरेंस के जरिये ऐसे बच्चों की सेहत का भी ख्याल रखती है. इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा.
महाराष्ट्र से सबसे अधिक एप्लीकेशन
लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए pmcaresforchildren.in नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया गया. यह पोर्टल बच्चों को अप्रूवल और अन्य सभी सहायता प्रदान करता है. केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस साल संसद में बताया कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत सहायता के लिए प्राप्त कुल 6,624 एप्लीकेशन में से उस समय तक 3,855 आवेदन स्वीकृत किए गए थे.
ईरानी की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, सबसे अधिक 1,158 आवेदन महाराष्ट्र से प्राप्त हुए. उसके बाद उत्तर प्रदेश से 768, मध्य प्रदेश से 739, तमिलनाडु से 496 और आंध्र प्रदेश से 479 आवेदन मिले थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!