Report – Prem Srivastav…
UPI Transactions: एकीकृत भुगतान प्रणाली यूपीआई के जरिये अक्टूबर में 12.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का भुगतान किया गया. इस दौरान लेनदेन की संख्या भी 7.7 प्रतिशत बढ़कर 730 करोड़ पर पहुंच गई. यूपीआई के जरिये सितंबर में 11 लाख करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान हुआ था, जबकि लेनदेन की संख्या 678 करोड़ रही थी.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इसके अनुसार, तत्काल हस्तांतरण-आधारित भुगतान प्रणाली (आईएमपीएस) के जरिये अक्टूबर में 4.66 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 48.25 करोड़ लेनदेन हुए. यह संख्या सितंबर की तुलना में 4.3 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा, एनईटीसी ‘फास्ट टैग’ के लिए यूपीआई के जरिये अक्टूबर में लेनदेन की संख्या में 9.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सितंबर में इसके जरिये लेनदेन की संख्या 28.3 करोड़ थी.
Also Read: झारखंड: सीएम आवास पर झामुमो का शक्ति प्रदर्शन, हेमंत सोरेन बोले- आओ, मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!