
आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर में हमेशा हमला कर देश को कमज़ोर करने की भरपूर कोशिश करता रहता है | इन हमलो में कई बार मासूम और बेगुनाह लोग भी शिकार हो जाते हैं | यहाँ तक कि औरतों और बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया जाता है | लेकिन अपने हौंसले और हिम्मत के साथ जम्मू और कश्मीर दोबारा उठ खड़ा होता है |
आतंकियों ने सुरक्षाबालों को भी शिकार बनाना शुरू कर दिया हैं | ऐसा ही कुछ वाकया अज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुआ |
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है| जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है| इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है|
ये भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम :1000 रुपये से कम कीमत वाले कपड़ों के दाम में जीएसटी बढ़ाने का झामुमो ने किया विरोध
हमला के लिए घाटी में घात लगाये रहते हैं आतंकी
दरअसल घाटी में आतंकी लगातार अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने के लिए सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं| जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है | इससे पहले बुधवार को ही अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था जिसमे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था | कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि घटनास्थल पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों की गोलीबारी का जवाब दे रहे हैं|
शनिवार को भी एक आतंकी मारा गया था
इससे पहले शनिवार को अनंतनाग में ही सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ हुई थी जिसमे इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (ISJK) का एक आतंकवादी फहीम भट को मार गिराया गया था | कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में आतंकी को मार गिराया था|
ये भी पढ़े : मनरेगा योजना: झारखंड के 24 जिलों के 1000 पंचायतों में 4 जनवरी से शुरू होगा सोशल ऑडिट

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!