
दिल्ली व हरिद्वार के ‘धर्म संसद’ कार्यक्रमों में कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक एवं भड़काऊ भाषणों को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट शीघ्र सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश एनवी. रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ के समक्ष वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ‘विशेष उल्लेख’ के तहत सोमवार को जनहित याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।
आज ‘सत्यमेव जयते‘ के नारे के मायने बदल गए हैं।”-सिब्बल
सर्वोच्च न्यायालय ने पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद तथा अन्य की याचिकाओं पर शीघ्र सुनवाई के लिए सहमति दी। श्री सिब्बल का पक्ष सुनने के बाद पीठ कहा, ”हम इस पर गौर करेंगे।” सिब्बल ने याचिका को अत्यंत महत्वपूर्ण मामला बताया और शीघ्र सुनवाई के लिए गुहार लगाने के दौरान कहा, ”हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां देश में ‘सत्यमेव जयते’ के नारे के मायने बदल गए हैं।”
ऐसा लगता है कि अदालत के हस्तक्षेप के बिना कोई कार्रवाई नहीं होगी
पीठ ने सिब्बल से पूछा कि क्या कुछ जांच चल रही है ? इस पर उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसा लगता है कि अदालत के हस्तक्षेप के बिना कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा पिछले साल दिल्ली और हरिद्वार में क्रमश: 17 और 19 दिसंबर को आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में ‘धर्म संसद’ के नाम पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं।
इसे भी पढ़ें-MP: लंबी मूंछ रखने पर सिपाही को किया सस्पेंड
मुसलमान समुदाय के खिलाफ हथियार उठाने का आह्वान
याचिकाओं में आरोप लगाए गए हैं कि कई हिंदू धार्मिक नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए मुसलमान समुदाय के खिलाफ हथियार उठाने का आह्वान किया था। वकीलों, पत्रकारों एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से दायर याचिकाओं में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर घटनाओं की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है। याचिका दायर करने वालों में पूर्व न्यायाधीश, श्री खुर्शीद , वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे और प्रशांत भूषण भी शामिल हैं।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!