सितंबर महीने के आखिर में राष्ट्र में पितृपक्ष (Pitrapaksha 2023) की आरंभ हो जाएगी। ये 14 अक्टूबर तक चलेंगे। पितृपक्ष 2023 के अंतिम दिन सूर्य ग्रहण (Surya grahan 2023) लगने जा रहा है। यह इस वर्ष का पहला चक्राकार सूर्यग्रहण होगा, जिसे ‘रिंग ऑफ फायर’ भी बोला जाता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने सूर्यग्रहण 2023 (Solar eclipse 2023) को लेकर जानकारी शेयर की है। यदि आपकी भी दिलचस्पी सूर्यग्रहण में है, तो इसे औनलाइन लाइव (how to watch Solar Eclipse 2023 live) देख सकते हैं।
नासा के अनुसार, 14 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन पूरे उत्तरी अमेरिका में चक्राकार सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। रिंग ऑफ फायर अमेरिका के ओरेगन से टेक्सास तक 8 अमेरिकी राज्यों को पार करेगी। इस सूर्यग्रहण को घर बैठे फ्री में देखा जा सकता है। चक्राकार सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा, पूरी सौर डिस्क को रोक नहीं पाता। चंद्रमा की छाया बाहरी रिम को छोड़कर अधिकतर सूर्य की डिस्क को ढक लेती है। इस वजह से एक सुंदर रिंग ऑफ फायर आसमान में नजर आने लगती है।
क्योंकि हिंदुस्तान में इस सूर्यग्रहण का कोई असर नहीं होगा। राष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में उस दौरान रात होगी। ऐसे में इस सूर्यग्रहण को देशवासी औनलाइन लाइव देख पाएंगे। अनेक प्लेटफॉर्म्स पर इसे लाइवस्ट्रीम करने की तैयारी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने बोला है कि वह अपने यूट्यूब चैनल (Nasa Youtube channel) पर सूर्यग्रहण को दिखाएगा। एक्सपर्ट से भी वार्ता की जाएगी। timeanddate.com वेबसाइट पर भी इस सूर्यग्रहण को रियलटाइम जानकारी मिलेगी।
जैसाकि हमने बताया, 14 अक्टूबर को लगने जा रहा सूर्यग्रहण हिंदुस्तान में बिलकुल भी दिखाई नहीं देगा। ऐसे में जो लोग इससे जुड़ी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हैं, उन्हें कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह ग्रहण अमेरिका और उससे सटे इलाकों में ही दिखाई देगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!