
जमशेदपुर। शहर के युवा समूहों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा शुक्रवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने एवं माँ भारती की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों की पुण्यस्मृति में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी। केबुल टाऊन स्थित केबुल वेलफेयर से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा में संस्था के सदस्य समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। देशभक्ति गीत व ओजस्वी नारों के बीच हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए बाइक पर सवार युवाओं ने न्यू केबुल टाउन, गोलमुरी, टिनप्लेट- बारीडीह मुख्य सड़क के रास्ते सिदगोड़ा बाजार, एग्रिको मैदान का भ्रमण करते हुए गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक का सफर तय किया। यात्रा के दौरान लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की गई। गोलमुरी शहीद स्मारक पर शहीद हुए वीर सपूतों को स्मरण करते हुए पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस दौरान युवाओं ने ‘भारत माता की जय’ , ‘वीर शहीद अमर रहे’ जैसे नारों से शहीद स्थल गुंजायमान रखा।
Also read :- 1942 में पटना सचिवालय पर लहराया था तिरंगा, 7 वीर सपूत हुए थे शहीद
तिरंगा यात्रा में संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, संरक्षक दिनेश कुमार, राजेश सिंह ‘बम’, रामस्वरूप सिंह, अनिल ठाकुर, विनय तिवारी, रविशंकर सिंह, बिट्टू तिवारी, राजेश सिंह, सुबोध सिंह, रंजीत सिंह, प्रेम झा, ह्नन्नी परिहार, पीयूष ईशु, पप्पू कुमार, बंटी सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद, राकेश गिरी, करन सिंह, अंकित अरोड़ा, ऋषव सिंह, मुकेश सिंह, उजेन्द्र सिंह, अमलेश सिंह, अनिल सिंह, युवराज सिंह, जितेंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह, नवल सिंह, विवेक सिंह, रिंकू साहू, अजय सिंह, मिथुन, कुणाल शर्मा, अजय जायसवाल, सुबोध शर्मा, संजू सिंह, रोहित सिंह, सुमित सिंह, अविनाश मिश्रा, रितेश मिश्रा, राजविंदर सिंह, कुमार गौतम, रमेश राजू, कुमार विवेक, शेखर बाबू, चंकी, आदित्य, आयुष, आकाश समेत कई अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!