टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस शो में शैलेश लोढ़ा ने ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाया था। उन्हें शो में काफी पसंद भी किया जाता था लेकिन अप्रैल 2022 में उन्होंने इस सीरियल को अचानक ही छोड़ दिया था। वहीं साल 2023 की शुरुआत में ही एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के खिलाफ उनकी बकाया सैलरी न चुकाने का मामला दर्ज कराया था और अब खबर आ रही है कि ये मामला शैलेश लोढ़ा जीत गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पिछले काफी समय से विवादों में घिरे हुए हैं। शो के कई कलाकारों ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। इस सीरियल में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और दो अन्य लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
वहीं सीरियल के कई दूसरे कलाकारों ने दावा किया है कि उनके साथ सेट पर भेदभाव होता है, गंदी पॉलिटिक्स की जाती है और शो को छोड़ने के बाद बकाया पैसे भी नहीं दिए जाते हैं। वहीं इस साल की शुरुआत में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर शैलेश लोढ़ा ने अपना बकाया चुकाने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) से संपर्क किया था। इसके बाद कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी और अब खबर है कि वर्चुअल माध्यम से शैलेश लोढ़ा और शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच समझौता हुआ है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट का फैसला आ चुका है। कोर्ट के फैसले के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को शैलेश लोढ़ा को सेटलमेंट अमाउंट के तौर पर 1,05,84,000 रुपये का भुगतान करना है। इस मामले के बारे में बात करते हुए शैलेश लोढ़ा ने कहा- ये लड़ाई कभी भी पैसे को लेकर नहीं थी। यह न्याय और आत्मसम्मान की लड़ाई थी। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई बड़ा युद्ध जीत लिय हो। मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है।।
शैलेश लोड़ा ने आगे कहा- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कई और एक्टरों को मेरी इस लड़ाई ने मोटिवेट किया ह। मेरे मामला करने के बाद ही शो के एक एक्टर, जिसे तीन साल से ज्यादा समय से पेमेंट नहीं दिया गया था, को प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बुलाया गया और उनका बकाया भुगतान किया गया। उन्होंने इसके लिए मुझे धन्यवाद देने के लिए फोन किया। हालांकि शैलेश लोढ़ा ने एक्टर का नाम नहीं लिया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!